हाजीपुर. विशेष गहन-पुनरीक्षण अभियान के तहत विभिन्न राजनैतिक दलों के प्रतिनिधियों के साथ डीएम ने बैठक की. अपने कार्यालय कक्ष में आयोजित बैठक में उन्होंने 25 जून से 25 जुलाई तक गणना प्रपत्र भरवाने, संग्रहण किए जाने व अपलोड की प्रगति पर विस्तृत चर्चा की. आयोग के द्वारा समय -समय पर जारी किए जा रहे दिशा-निर्देशों को राजनैतिक दलों के साथ विस्तारपूर्वक साझा किया गया. मालूम हो कि जिला के सभी विधान सभावार गणना प्रपत्र (इन्यूमरेशन पत्र) भरवा कर संग्रहित कर अपलोडिंग कार्य तेज गति से चल रहा है. वर्तमान में वैशाली जिला के 90.10 प्रतिशत गणना प्रपत्र का अपलोड व 91 प्रतिशत गणना प्रपत्र का संग्रहण किया जा चुका है. मृतक, स्थाई रूप से स्थानांतरित, दोहरी प्रविष्टि, मिसिंग निर्वाचकों की गहन जांच करते हुए शेष मतदाताओ के इन्यूमरेशन फार्म अपलोड की प्रकिया जारी है.बैठक में डीएम ने बताया कि सभी प्रखंडों में निर्वाचक निबंधन पदाधिकारी के द्वारा मान्यता प्राप्त राजनैतिक दलों के साथ बैठक की गई है. बीएलओ, बीएलए के साथ बैठक की गई है. सभी को यह बताया गया कि निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों, सहायक निर्वाचक निबंधन पदाधिकारियों एवं बीएलओ के द्वारा निर्वाचकों के 2003 की निर्वाचक सूची से मैपिंग का कार्य किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें