Hajipur News : सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के लिए बन रहा भव्य मंच

महनार नगर के पटेल चौक स्थित दुर्गा मंदिर के नजदीक में आगामी 24 से 30 अप्रैल तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है.

By SHAH ABID HUSSAIN | April 19, 2025 6:48 PM
an image

महनार. महनार नगर के पटेल चौक स्थित दुर्गा मंदिर के नजदीक में आगामी 24 से 30 अप्रैल तक सात दिवसीय श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों द्वारा भव्य तैयारी की जा रही है. उक्त आयोजन में वृंदावन की मशहूर कथावाचिका आचार्य बाल विदूषी श्री पूर्णिमा जी के द्वारा कथा की प्रस्तुति की जायेगी. आयोजन समिति के सदस्य मनोज कुमार मेहता, सुनील शर्मा आदि ने बताया कि श्रीमद्भागवत कथा के आयोजन को लेकर स्थानीय लोगों में काफी उत्साह है. साथ ही भव्य कथा मंच व पंडाल आदि का निर्माण कार्य अंतिम चरण में है. इससे पहले आचार्य बाल विदूषी श्री पूर्णिमा जी के द्वारा चमरहरा दुर्गा स्थान परिसर और महनार नगर के चमरहरा हाउस में श्रीमद्भागवत कथा की प्रस्तुति की जा चुकी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version