Hajipur News : दो को बंद रहेंगे सभी डाकघर, चार से लागू होगा नया सॉफ्टवेयर

वैशाली डाक मंडल के सभी डाकघर दो अगस्त को बंद रहेंगे. डाक अधीक्षक ने बताया कि मंडल में विभाग के नये एप्लीकेशन एपीटी आइटी 2.0 को चार अगस्त से लागू किया जा रहा है.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 30, 2025 10:18 PM
an image

हाजीपुर. वैशाली डाक मंडल के सभी डाकघर दो अगस्त को बंद रहेंगे. डाक अधीक्षक ने बताया कि मंडल में विभाग के नये एप्लीकेशन एपीटी आइटी 2.0 को चार अगस्त से लागू किया जा रहा है. इसी तकनीकी बदलाव के चलते दो अगस्त को पुराने सॉफ्टवेयर से नये सॉफ्टवेयर पर रोल आउट की प्रक्रिया की जायेगी. उन्होंने बताया कि वैशाली मंडल के सभी 289 डाकघरों में यह बदलाव किया जायेगा, जिसमें एक प्रधान डाकघर, 31 उपडाकघर और 257 शाखा डाकघर शामिल हैं. इसलिए ग्राहक अपने जरूरी डाक संबंधी कार्य एक अगस्त तक निबटा लें, ताकि किसी प्रकार की असुविधा न हो. उन्होंने बताया कि नये सॉफ्टवेयर लागू होने के बाद सभी डाकघर पूरी तरह ऑनलाइन मोड में कार्य करेंगे. इसमें रियल टाइम ट्रैकिंग की सुविधा उपलब्ध होगी, जिससे ग्राहक अपनी डाक की स्थिति तुरंत जान सकेंगे. इसके अलावा डाक बुकिंग और वितरण की जानकारी तत्काल एसएमएस से मिलेगी. यह बदलाव न केवल प्रणाली को आधुनिक बनाएगा, बल्कि सेवाओं की गुणवत्ता और गति में भी सुधार लायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version