जंदाहा. जंदाहा प्रखंड के पीरापुर गांव में भवन निर्माण विभाग द्वारा बनाए जा रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण में अनियमितता बरते जाने को लेकर ग्रामीणों ने रविवार को विरोध प्रदर्शन किया. इस दौरान निर्माणाधीन भवन में घटिया सामग्री के इस्तेमाल का आरोप लगा ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर करते हुए तत्काल काम को रोक लगाने की मांग जिला प्रशासन से की है. जानकारी के अनुसार रविवार को जंदाहा प्रखंड के पीरापुर गांव में बन रहे पंचायत सरकार भवन के निर्माण में ठेकेदार के द्वारा अनियमितता बरते जाने तथा घटिया सामग्री का उपयोग को लेकर ग्रामीणों ने निर्माण कार्य का विरोध कर दिया़ उन्होंने प्रशासन से निर्माण सामग्री की जांच कराने की मांग की है. ग्रामीण सुधीर कुमार चौधरी, मोतीलाल चौधरी, रंजीत कुमार, गौतम कुमार, रॉकी कुमार आदि ने बताया कि पंचायत सरकार भवन बनना शुरु हो गया है लेकिन ठेकेदार के द्वारा योजना स्थल पर सूचना पट्ट नहीं लगाया गया है. कितनी राशि से तथा कितने समय में भवन निर्माण कार्य पूरा होना है इसकी भी जानकारी ग्रामीणों को नहीं दी गयी है. बताया की ठेकेदार द्वारा मनमानी तरीके से कराये जा रहे कार्य को लेकर बड़ा आंदोलन करने का अल्टीमेटम दिया गया है. लोगों का आरोप है कि निर्माण कार्य में गुणवत्ता विहीन गिट्टी, सफेद बालू और घटिया इंट का धड़ल्ले से प्रयोग किया जा रहा है.
संबंधित खबर
और खबरें