हाजीपुर. जिले में मतदाता सूची के विशेष गहन पुनरीक्षण कार्य में व्यापक अनियमितता का आरोप लगाते हुए भाकपा माले ने इसे रद्द करने की मांग की है. पार्टी जिला सचिव विशेश्वर प्रसाद यादव ने कहा कि गणना फॉर्म भरे जाने का जायजा लेने विभिन्न पंचायतों में जाने के बाद यह बात सामने आयी है कि एसआइआर में भारी पैमाने पर फर्जीवाड़ा हुआ है. बिदुपुर प्रखंड की सहदुल्लहपुर धबौली पंचायत के वार्ड नंबर छह, 10,11, चकठकुरसी कुसियारी पंचायत के वार्ड नंबर एक, दो, सदर प्रखंड के बूथ नंबर 321, 326, 330, 367, 281, 282, सहदेई बुजुर्ग प्रखंड की सहदेई बुजुर्ग पंचायत में वार्ड नंबर दो, तीन और चार, लालगंज प्रखंड के नगर परिषद क्षेत्र में वार्ड नंबर आठ के सलाहपुर में बीएलओ मतदाता के घर नहीं पहुंच पाये. किसी परिवार में यदि पांच मतदाता हैं, तो किसी दो का फॉर्म भर के जमा कर दिया गया. मतदाता से न कोई दस्तावेज लिया गया, न ही हस्ताक्षर करवाये गये हैं. कहीं परिवार के किसी मतदाता का फॉर्म नहीं भरा गया. जिला सचिव ने कहा कि एसआइआर में बड़े पैमाने पर अनियमितता हुई है, हम इसे पूरी तरह रद्द करने की मांग करते हैं. पार्टी ने मताधिकार बचाओ, लोकतंत्र बचाओ अभियान को तेज करने और वोटबंदी करने वाली भाजपा को गद्दी से हटाने का जनता से आह्वान किया है
संबंधित खबर
और खबरें