वैशाली. प्रखंड क्षेत्र के मदरना गांव से जदयू कार्यकर्ताओं ने मतदाता जागरूकता के लिए साइकिल रैली निकाली. रैली में शामिल कार्यकर्ताओं ने प्रखंड क्षेत्र के कई गावों का भ्रमण कर लोगो को जागरूक किया. साइकिल रैली का नेतृत्व करते हुए विधायक सिद्धार्थ पटेल ने कहा कि पुनरीक्षण को लेकर बीएलओ द्वारा किए जा रहे कार्य में गणना प्रपत्र भरकर जमा कर दे. मतदाता सूची में नाम जुड़वाने के लिए बीएलओ से मिलें. साइकिल रैली के दौरान जदयू कार्यकर्ताओं ने सत्यापन जरूर कराएंगे, औरों को भी समझायेंगे, हर घर तक हम जाएंगे, मतदाताओं को हम जगाएंगे, संकल्प हमारा टूटे नहीं, एक भी मतदाता छूटे नहीं, वोट हमारा अधिकार है, सत्यापन ही उपचार है, सही नाम कटे नही, फर्जी नाम जुटे नही आदि स्लोगनों से आम जनता को जागरूक किया. रैली मे जदयू प्रखंड अध्यक्ष दीपक कुमार सिंह, मुखिया राजकिशोर सिंह, संजीव कुमार, राजेश राय आदि कार्यकर्ता शामिल थे.
संबंधित खबर
और खबरें