hajipur news. विशेष अभियान के तहत ग्राम पंचायत स्तर पर सोमवार से तेजी से बनेगा आयुष्मान कार्ड : डीएम

जिले में 26 मई से 28 मई तक पंचायतों में आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है, इसके लिए आशा, आंगनबाड़ी सेविका-सहायिका एवं जीविका दीदियों को किया गया सक्रिय

By Shashi Kant Kumar | May 23, 2025 10:48 PM
an image

हाजीपुर. जिले में 26 मई से 28 मई तक पंचायतों में आयुष्मान भारत योजना के तहत सभी पात्र लाभार्थियों को आच्छादित करने हेतु विशेष अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान ग्राम पंचायत स्तर पर आयोजित किया जा रहा है, जिसमें बड़ी संख्या में आयुष्मान बनाए जाएंगे. ये जानकारी डीएम यशपाल मीणा ने शुक्रवार को समाहरणालय सभागार में आयोजित प्रेस वार्ता के दौरान दी. डीएम ने बताया कि योजना के लाभ को अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाने के उद्देश्य से प्रखंड विकास पदाधिकारियों को कार्य के सतत अनुश्रवण का निर्देश दिया गया है. इसके साथ ही लोगों में जागरूकता फैलाने हेतु आशा कार्यकर्ता, आंगनबाड़ी सेविका, सहायिका, जीविका दीदी और शिक्षा मित्रों को सक्रिय भूमिका निभाने को कहा गया है. इन्होंने बताया कि विशेष रूप से 70 वर्ष या उससे अधिक आयु के वरिष्ठ नागरिकों को योजना से जोड़ने का प्रयास किया जा रहा है. इसके लिए जिले के पेंशनर क्लबों, वरिष्ठ नागरिक संघों और बैंकों से समन्वय स्थापित किया गया है, ताकि हर वरिष्ठ नागरिक को आयुष्मान कार्ड प्रदान किया जा सके. डीएम ने प्रेस वार्ता के दौरान यह भी बताया कि इससे पूर्व जिला प्रशासन द्वारा दो बार विशेष अभियान चलाया गया था, जिसके तहत लाखों की संख्या में आयुष्मान कार्ड बनाए गए थे. वैशाली जिले को इसके लिए राज्य स्तर पर प्रथम पुरस्कार प्राप्त हो चुका है. बाद में डीएम ने मीडिया कर्मियों से अपील की कि वे इस अभियान का प्रचार-प्रसार कर लोगों को योजना से जोड़ने में सहयोग करें, जिससे यह कल्याणकारी योजना अधिक से अधिक जरूरतमंदों तक पहुंच सके. डीएम के साथ प्रेस कांफ्रेंस में उप विकास आयुक्त कुंदन कुमार, जिला सूचना एवं जनसंपर्क पदाधिकारी नीरज, सिविल सर्जन डा. श्यामनंदन प्रसाद, आयुष्मान जिला समन्वयक विमला कुमारी के साथ कई पदाधिकारी उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version