hajipur news. कल अदा की जायेगी बकरीद की नमाज

कुर्बानी के जानवर को तीन हिस्सों में बांटा जाता है, एक हिस्सा परिवार के लिए, दूसरा रिश्तेदारों व पड़ोसियों के और तीसरा हिस्सा जरूरतमंदों को दे देना है

By Shashi Kant Kumar | June 5, 2025 10:48 PM
an image

हाजीपुर. ईद-उल-अजहा इस्लामिक कैलेंडर के 12 वें महीने जिलहिज्जह की दसवीं तारीख से तीन दिनों तक ईद-उल-अजहा मनाई जाती है जिसे हम बकरीद भी कहते है. ईद-उल-अजहा के दिन जानवरों की कुर्बानी दी जाती है. जिसमे कुर्बानी के जानवर के लिए इस्लाम धर्म ने कई शर्तें रखी हैं. जानवर हलाल हो, स्वस्थ हो. कुर्बानी उन सभी मुसलमानों पर फर्ज (अनिवार्य) है. जो आर्थिक रूप से मजबूत है उन्हें ही कुर्बानी देने का हुक्म है. कुर्बानी के जानवर को तीन हिस्सों में बांटा जाता है. एक हिस्सा अपने परिवार के लिए, दूसरा अपने रिश्तेदार, पड़ोसी के बीच बांटना है और तीसरा हिस्सा जरूरतमंद व गरीब को दे देना है. इमाम ने बताया की हजरत इब्राहिम अलैहिस्लाम ने ख्वाब में देखा की अल्लाह उनसे सबसे प्यारी चीज की कुर्बानी मांग रहे है. सुबह उठकर उन्होंने सौ ऊंट कुर्बानी दे दी. रात को फिर ख्वाब देखा की अल्लाह प्यारी चीज की कुर्बानी मांग रहे है. तब जाकर उन्होंने अपने इकलौते बेटा हजरत इस्माईल अलैहिस्लाम की कुर्बानी दी. हालांकि कुर्बानी देते वक्त अल्लाह के हुक्म से हजरत इस्माईल अलैहिस्लाम की जगह एक दुम्बा (भेड़) में बदल गया. अल्लाह अपने बंदों से इम्तिहान ले रहे थे. उसी वक्त से कुर्बानी की परंपरा शुरू हुई.

शहर में कब, कहां व कितने बजे होगी बकरीद की नमाज

पुरानी ईदगाह जाढूआ 07:00

जामा मस्जिद चौक 07:15मरकज जमा मस्जिद थाना चौक 07:00पोखरा जामा मस्जिद 07:15मड़ई चौक जामा मस्जिद 07:30जामा मस्जिद पठानटोली 07:00मदीना जामा मस्जिद बागमली 07:00आशियाना मस्जिद बागमली 07:15

नोट :

अगर बारिश होती है तो सभी मुहल्लों की जमा मस्जिद में बकरीद की नमाज अदा की जायेगी

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version