hajipur news. 100 जीविका समूहों में केनरा बैंक ने बांटा चार करोड़ का लोन

केनरा बैंक की ओर से रूडसेट, हाजीपुर में मेगा क्रेडिट लिंकेज सह ऋण वितरण समारोह का आयोजन हुआ, इसमें जिले के हाजीपुर, जंदहा, गोरौल और भगवानपुर प्रखंड के करीब 100 जीविका स्वयं सहायता समूहों के बीच करीब चार करोड़ रुपये का लोन वितरण किया गया

By Shashi Kant Kumar | June 25, 2025 11:02 PM
feature

हाजीपुर. केनरा बैंक की ओर से रूडसेट, हाजीपुर में मेगा क्रेडिट लिंकेज सह ऋण वितरण समारोह का आयोजन हुआ. इसमें जिले के हाजीपुर, जंदहा, गोरौल और भगवानपुर प्रखंड के करीब 100 जीविका स्वयं सहायता समूहों के बीच करीब चार करोड़ रुपये का लोन वितरण किया गया. कार्यक्रम का उद्घाटन केनरा बैंक के सहायक महाप्रबंधक राजीव कुमार पांडेय, सहायक महाप्रबंधक बालाजी एस, एलडीएम रेणु सिन्हा, एसपीएम जीवन झा, जीविका की डीपीएम वंदना कुमारी ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्ज्वलित कर व केनरा बैंक के संस्थापक अम्मेंबल सुब्बाराव पाई के चित्र पर पुष्प अर्पित कर किया.

राशि का व्यावसायिक कार्यों में उपयोग कर महिलाएं बनेगी आत्मनिर्भर

जीविका के लक्ष्य को पूरा करने में बैंकों का रहा है अहम योगदान

डीपीएम ने कहा कि जीविका मुख्यत: निर्धन ग्रामीण महिलाओं के आजीविका संवर्धन का कार्यक्रम है. इसे बैंकों तथा वित्तीय संस्थाओं के सहयोग के बिना पूरा करना संभव नहीं है. जीविका के लक्ष्यों को प्राप्त करने में जिला व राज्य स्तर पर बैंकों का बहुत ही विशेष योगदान रहा है. आज बहुत बड़े पैमाने पर जीविका की दीदियां स्वरोजगार से जुड़ कर अपनी आय में वृद्धि कर रही हैं. जिससे उनके घरों में खुशहाली आ रही हैं. साथ ही उनका जीवन स्तर ऊपर उठ रहा है. बैंकों का ऋण वापस करने में जीविका दीदियों का क्रेडिट अच्छा रहा है. इसलिए उन्हें ऋण देने में बैंकों को खुशी होती है. कार्यक्रम में रितेश रंजन, हेमकांत कुमार, केनरा बैंक के हरप्रसाद, मांनसिंहपुर बिझरौल, हिलालपुर बिठौली, कुंवारी, असोई , मांगणपुर तथा जंदाहा के शाखा प्रबंधक, जीविका के राज कुमार महतो, श्वेता रंजन, उपस्थित थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version