hajipur news. मुर्गा फार्म से बैट्री, मोटर व डीजल की चोरी, दो गार्डों पर प्राथमिकी दर्ज

जंदाहा थाना के पानापुर सिलौथर का मामला, मुंशी ने दर्ज करायी प्राथमिकी

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 11, 2025 6:24 PM
an image

जंदाहा. जंदाहा थाना के पानापुर सिलौथर गांव स्थित एक मुर्गा फार्म से दो बड़ा बैटरी, एक बिजली मोटर एवं डेढ़ सौ लीटर डीजल चोरी कर ली गयी. इस मामले में मुर्गा फार्म के मुंशी महनार थाना के चमरहरा निवासी अमरनाथ महतो ने फार्म में कार्यरत गार्ड समस्तीपुर जिले के मोहिउद्दीन नगर थाना के बिन बोचहां गांव निवासी राकेश कुमार सिंह एवं आरा जिला के पौना थाना के पौना निवासी ललन सिंह के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कराई है. बताया कि वह ओवल एग्रो प्राइवेट लिमिटेड मुर्गा फार्म में मुंशी के पद पर कार्यरत हैं. रात करीब डेढ़ बजे जब कंपनी का नाइट गार्ड जनरेटर चालू करने गया तो देखा कि जनरेटर में बैटरी नहीं है और अन्य सामान भी चोरी हो गयी है. जांच पड़ताल करने पर पाया गया कि दो बैटरी, पानी वाला मोटर व एक ड्राम में रखा गया करीब डेढ़ सौ लीटर डीजल गायब है. बताया कि देखरेख को लेकर नाइट गार्ड ड्यूटी में था. जबकि कंपनी के चारों ओर से तार का जाली लगा हुआ है. वही कंपनी में करीब 40 मजदूर परिसर में ही रहते हैं. जो कंपनी कैंपस के अंदर है. दर्ज प्राथमिकी में संभावना व्यक्त की गयी है कि उक्त दोनों गार्ड की मिलीभगत से अज्ञात चोरों के साथ मिलकर चोरी की घटना को अंजाम दिया गया है. पुलिस मामले के अनुसंधान में लगी है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version