hajipur news. बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ रही बीडीओ की सरकारी गाड़ी

आम नागरिक अगर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाये, तो उस पर भारी जुर्माना लगता है, लेकिन सरकारी अधिकारियों पर इन नियमों का कोई असर नहीं दिख रहा

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 18, 2025 5:43 PM
an image

पटेढी बेलसर. पटेढी बेलसर बीडीओ की सरकारी गाड़ी बिना नंबर प्लेट के सड़क पर दौड़ रही है, जिससे कानून की खुलेआम अनदेखी हो रही है. चौंकाने वाली बात यह है कि इस गाड़ी में स्वयं बीडीओ सफर करती हैं, इसके बावजूद नियमों का पालन नहीं किया जा रहा है. ट्रैफिक नियमों के अनुसार, आम नागरिक अगर बिना नंबर प्लेट की गाड़ी चलाये, तो उस पर भारी जुर्माना लगता है, लेकिन सरकारी अधिकारियों पर इन नियमों का कोई असर नहीं दिख रहा है. इससे आम जनता में नाराजगी है और सवाल उठ रहे हैं कि क्या कानून सिर्फ आम लोगों के लिए ही बनाए जाते हैं.

क्या कहते हैं डीटीओ

वाहन चेकिंग अभियान के दौरान ऐसे वाहनों को सबसे पहले पकड़ा जाता है. इनमें या तो नंबर प्लेट नहीं है या फिर इन वाहनों के पास रजिस्ट्रेशन व बीमा नहीं होता है. ऐसी स्थिति में रजिस्ट्रेशन शुल्क का चालान काटा जाता है. आम लोग हो या पदाधिकारी सभी के लिए नियम बराबर है. सभी प्रकार के वाहनों पर हाई सिक्योरिटी नंबर प्लेट लगाना अनिवार्य है.

धीरेंद्र कुमार, डीटीओ

क्या कहती हैं बीडीओ

प्रियंका भारती, बीडीओ, पटेढ़ी बेलसर B

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version