Bihar News: केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय का सख्त तेवर, कहा- आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे

Bihar News: केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने पहलगाम आतंकियों के खिलाफ अपना सख्त तेवर दिखाया है. उन्होंने कहा कि आतंकियों को चुन-चुन कर मारेंगे.

By Rani | May 3, 2025 2:31 PM
an image

Bihar News: पहलगाम आतंकी हमलावरों पर जल्द बड़ी कार्रवाई करने की मांग तेज हो गई है. केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय ने हाजीपुर प्रखंड के हरौली में आयोजित एक कार्यक्रम में आतंकवाद पर सख्त तेवर दिखाए. उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री ने सेना को खुली छूट दे दी है. आतंकवादियों को अब चुन-चुन कर सजा मिलेगी और उनके आकाओं को ऐसी सजा दी जाएगी, जिसकी वे कल्पना भी नहीं कर सकते.

आतंकवादियों के खिलाफ होगी कार्रवाई

कार्यक्रम के दौरान एक युवक ने मंच से सवाल किया कि पाकिस्तानियों को उनके घर में घुसकर कब मारा जाएगा. इसके जवाब में मंत्री राय ने कहा कि इंतजार कीजिए, आतंकियों को सजा जरूर मिलेगी. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सेना को समय, जगह और कार्रवाई करने की पूरी छूट दे रखी है.

देश की सुरक्षा से समझौता नहीं

मंत्री ने कहा कि गृह मंत्री अमित शाह ने भी स्पष्ट किया है कि जम्मू-कश्मीर में बेकसूर लोगों की हत्या करने वाले आतंकियों को सख्त सजा मिलेगी. देश की जनता को अब अपनी सेना पर पूरा भरोसा है. उन्होंने कहा कि जब भी कोई आतंकवादी मारा जाए, हाजीपुर में एक पटाखा जरूर फोड़िए. क्योंकि आपका बेटा इस जिम्मेदारी को निभा रहा है.

बिहार की ताजा खबरों के लिए यहां क्लिक करें

सीमाएं, अंतरिक्ष और नक्सलवाद पर नजर

मंत्री नित्यानंद राय ने फिर कहा कि उनके मंत्रालय के अधीन देश की सीमा सुरक्षा, अंतरिक्ष सुरक्षा और आठ केंद्र शासित प्रदेश आते हैं. साथ ही वे पूर्वोत्तर और नक्सल प्रभावित क्षेत्रों की जिम्मेदारी भी संभालते हैं. उन्होंने कहा, “हम बदले नहीं हैं, बल्कि जिम्मेदारी और बढ़ गई है.” इस दिन मंच से उन्होंने अपने पुराने दिनों की यादें भी साझा की.

इसे भी पढ़ें: Patna News: अब नए रूप में दिखेगा मौर्या लोक, जल्द मिलेगी जिम से लेकर स्टीम बाथ तक की सुविधा

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version