लालगंज. लालगंज थाना क्षेत्र में मंगलवार को अलग-अलग हुई सड़क दुर्घटना में दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गये. घायलों को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया. पहली घटना लालगंज-फकुली मुख्यमार्ग के परमानंदपुर गांव में दोपहर करीब दो बजे हुई. जहां बोलेरो और बाइक की टक्कर में बाइक सवार गंभीर रूप से घायल हो गया. घायल व्यक्ति मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना क्षेत्र के बलौर गांव निवासी सुजीत सिंह है. घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन बेहतर इलाज के लिए घायल को लेकर मुजफ्फरपुर चले गये. दूसरी घटना उसी बोलेरो से घटी. जब तेज गति से लालगंज की ओर भाग रहे बोलेरो ने टोटहां चौक के समीप एक साइकिल सवार को धक्का मारकर फरार हो गया. घायल साइकिल सवार पुरैनिया गांव निवासी मनीष कुमार बताया गया.
संबंधित खबर
और खबरें