State Topper Video: इंटर आर्ट्स में 94.6 प्रतिशत अंक लाकर वैशाली की अंकिता कुमारी स्टेट टॉपर बनी हैं. वैशाली जिले के चेहराकलां प्रखंड की अख्तियारपुर सेहान गांव की अंकिता कुमारी के पिता अनिल कुमार शर्मा बाइक मैकेनिक हैं. पिता की सेहान चौक पर दुकान है. वहीं मां बेबी शर्मा गृहिणी है. राजकीयकृत बीएन उच्च विद्यालय की छात्रा अपनी सफलता का श्रेय परिवार व शिक्षकों को देती है. वह आगे चलकर शिक्षिका बनती है. अनिता बताती है कि इंटर की परीक्षा में सफलता के लिए वह रोजाना आठ घंटे पढ़ाई करती थी. अंकिता बताती है कि बिहार टॉपर की जानकारी उसके पिता ने कॉल करके दी. उसके माता-पिता अभी हरिद्वार गये हुए हैं. अंकिता दो भाई व एक बहन है. बड़ी बहन बीए पार्ट वन की छात्रा है जबकि छोटा भाई आठवीं कक्षा का छात्र है.
संबंधित खबर
और खबरें