hajipur news. कार्यकर्ताओं की बदौलत ही भाजपा आज इस मुकाम पर पहुंची : अवधेश सिंह

भाजपा हाजीपुर ग्रामीण पश्चिम की बैठक बुधवार को राधेकृष्ण मंदिर के प्रांगण में मंडल अध्यक्ष सितेश रंजन की अध्यक्षता में हुई, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा वैशाली दक्षिणी जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा एवं हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह उपस्थित हुए

By Shashi Kant Kumar | May 14, 2025 11:31 PM
an image

हाजीपुर. भाजपा हाजीपुर ग्रामीण पश्चिम की बैठक बुधवार को राधे कृष्ण मंदिर के प्रांगण में मंडल अध्यक्ष सितेश रंजन की अध्यक्षता में हुई. बैठक में मुख्य अतिथि के रूप में भाजपा वैशाली दक्षिणी जिलाध्यक्ष अजय कुशवाहा एवं हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह उपस्थित हुए. बैठक की विधिवत शुरुआत पंडित दीनदयाल उपाध्याय एवं श्यामा प्रसाद मुखर्जी के चित्र पर पुष्पांजलि अर्पित कर की गयी. मुख्य वक्ता के रूप में उपस्थित हाजीपुर विधायक अवधेश सिंह ने कहा कि कार्यकर्ताओं के बदौलत ही भाजपा आज इस मुकाम पर पहुंची है. इन्होंने संगठन की कार्य योजना एवं आगामी कार्यक्रम पर चर्चा की, कार्यकर्ताओं को बूथ सशक्तीकरण कार्य योजना का मूल मंत्र दिया. विधायक ने कहा कि प्रत्येक बूथ पर विजय बनाना हम लोगों का लक्ष्य है. संगठन को मजबूत एवं धारदार बनाने के लिए आगामी 4 महीने का समय दान पार्टी के हित में करने का आह्वान किया. इस मौके पर जिलाध्यक्ष ने कहा कि एनडीए सरकार के द्वारा किए गए कार्यों को दिखाएं, जनता के बीच पहुंचाए और पुन: एनडीए सरकार बनाने में अपना योगदान दें. हाजीपुर विधानसभा के प्रभारी और पूर्व जिलाध्यक्ष मनोज गौतम ने कहा कि देश की सेना का शौर्य को सलाम करते हैं. देश की सेना ने आतंकियों को मुंहतोड़ जवाब दिया है एवं पाकिस्तान के नापाक इरादे को तोड़ दिया है. इन्होंने पीएम नरेंद्र मोदी को धन्यवाद देते हुए कहा कि प्रधानमंत्री की मजबूत इच्छा शक्ति पर सभी भारतवासियों को गर्व है. वहीं हाजीपुर प्रखंड उप प्रमुख नंदकिशोर सिंह ने कहा कि भाजपा ही एक ऐसा दल है, जहां पर हर एक छोटे कार्यकर्ताओं को भी उचित सम्मान मिलता है. भाजपा में ना कोई छोटा होता है और ना कोई बड़ा होता है.सभी कार्यकर्ता व नेता एक समान होते हैं. कार्यक्रम का संचालन रामजी पासवान ने किया एवं धन्यवाद ज्ञापन मुकेश सिंह ने किया. बैठक में मंडल प्रभारी राकेश कुशवाहा, तारकेश्वर पासवान, विक्रम सिंह, विनय राय, अमर साह, समीर मौर्य, विनोद हाजीपुरी, कृष्ण सिंह, पप्पू ठाकुर, अमित कुमार आदि उपस्थित रहे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version