गोरौल. थाना क्षेत्र के हुसैना गांव में सोमवार को एक नवविवाहिता का शव घर में फंदे से झूलता हुआ मिला. मृतका गांव के ही बृज मोहन कुमार की 22 वर्षीय पत्नी रानी कुमारी है. उसकी शादी पिछले वर्ष ही हुई थी. शव देखने के बाद पुलिस को सूचना दी गयी. सूचना मिलते ही अवर निरीक्षक अभय शंकर सिंह ने घटनास्थल पर पहुंचे और शव को कब्जे में लिया़ इसके बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतका का पति काम के सिलसिले में घर से बाहर रहता है. घर में माता-पिता और पत्नी के अलावा कोई नहीं था. बताया गया कि मृतका के बहनोई को लेकर भी परिवार में हमेशा कहासुनी होती रहता थी. वहीं, दूसरी तरफ मृतका के पिता मुजफ्फरपुर जिले के कुढ़नी थाना के जमहरुआ गांव निवासी सोगारथ महतो व मां कलवा देवी ने हत्या का आरोप लगाया है. घटना की सूचना पर पहुंचे मृतका के मायकेवाले मृतका का जेवरात, कपड़े व अन्य समान भी ले गये. समाचार लिखे जाने तक परिजनों की ओर से पुलिस को कोई आवेदन नहीं दिया गया था. इस संबंध में थानाध्यक्ष सुनील कुमार ने बताया कि एक महिला का शव संदिग्धावस्था में बरामद किया गया है. शव का पोस्टमार्टम कराया गया है. यह हत्या है या आत्महत्या इसकी छानबीन की जा रही है.
संबंधित खबर
और खबरें