hajipur news. बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप के उद्घाटन के लिए मॉनिस्ट्री व होटलों में बुकिंग शुरू, कई देशों से पहुंचेंगे भिक्षु
थाई मंदिर के व्यस्थापक रवि भंते ने बताया कि थाईलैंड के लगभग 100 बौद्ध भिक्षुओं ने थाई मंदिर मे ठहरने के लिए 26 जुलाई से लेकर 29 जुलाई तक की बुकिंग करायी है
By KAIF AHMED | July 23, 2025 6:22 PM
वैशाली.
बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय-सह-स्मृति स्तूप का उद्घाटन मंगलवार, 29 जुलाई को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. उद्घाटन कार्यक्रम को लेकर सारी तैयारियां जोर-शोर से शुरू कर दी गई है. समारोह में चीन, जापान, श्रीलंका, थाईलैंड, नेपाल, तिब्बत, म्यांमार, भूटान, वियतनाम, कंबोडिया, सहित लगभग 15 देशों से हजारों की संख्या में बौद्ध भिक्षुओं के आने की संभावना है. भिक्षुओं ने उद्घाटन समारोह में शामिल होने को लेकर वैशाली के कई होटलों व मॉनेस्ट्री में बुकिंग भी करानी शुरू कर दी है.
वैशाली को पर्यटन मानचित्र पर लाने का प्रयास अब हो रहा सफल
फरवरी 2019 में हुआ था शिलान्यास
बुद्ध सम्यक दर्शन संग्रहालय सह स्मृति स्तूप के बन जाने के बाद यहां बौद्ध धर्मावलंबियों के साथ-साथ बड़ी संख्या में पर्यटक आएंगे. यहां के संग्रहालय में गौतम बुद्ध से संबंधित रोचक घटनाओं और धम्म से जुड़े प्रसंगों को दर्शाया जायेगा. निर्माण कार्य एजेंसी के प्रोजेक्ट मैनेजर ने बताया की लगभग 550 करोड़ रुपये से बुद्ध समयक दर्शन संग्रहालय बना है. यहां पार्किंग व कैफेटेरिया की भी व्यवस्था है. हाजीपुर-मुजफ्फरपुर मुख्य मार्ग से उतर की ओर से इसका मुख्य द्वार बनाया गया है, जहां भगवान बुद्ध की एक मूर्ति स्थापित होगी. अंदर प्रवेश करने पर दोनों किनारे दो म्यूजियम बने हैं. उसके बाद पर्यटक मुख्य संग्रहालय तक आएंगे. मुख्य संग्रहालय में एक साथ दो हजार पर्यटक दर्शन कर सकेंगे. प्रवेश के लिए चार द्वार के साथ साथ रैम्प भी बनाया गया है. साढ़े चार करोड़ की राशि से पथ निर्माण विभाग द्वारा बौद्ध समयक दर्शन संग्रहालय जाने के मुख्य मार्ग का निर्माण किया गया है.
खुदाई में मिला था भगवान बुद्ध का अस्थि कलश
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .