हाजीपुर. पंचायत उप निर्वाचन 2025 के तहत आज आठ प्रखंडों में मतदान होगा. मतदान को लेकर सारी तैयारियां पूरी कर ली गयी हैं. सभी मतदान केंद्रों पर मतदान कर्मी एवं सुरक्षाकर्मी पहुंच गए हैं. बुधवार को होने वाले मतदान को लेकर प्रशासन सख्त है. आठ प्रखण्डों के कुल 211 मतदान केंद्रों पर कुल 24 पदों पर चुनाव होने हैं. इस संबंध में बताया गया है कि जिले के हाजीपुर, लालगंज, बिदुपुर, महुआ, राजापाकर, महनार, सहदेई बुजुर्ग एवं देसरी प्रखंड में है. लालगंज प्रखंड में जिला परिषद क्षेत्र संख्या-5, राजापाकर में ग्राम पंचायत लगुंराव विलन्दपुर तथा महुआ के गौसपुर चकमजाहिद में मुखिया की रिक्ति के विरुद्ध उप निर्वाचन हो रहा है. जबकि सभी प्रखंडों में त्रिस्तरीय पंचायती राज के रिक्त पद पर निर्वाचन हो रहा है. इस दौरान डीएम वर्षा सिंह ने अधिक से अधिक जनभागीदारी सुनिश्चित करते हुए ज्यादा से ज्यादा मतदान की अपील की गई. आठ प्रखंडों के कुल 211 मतदान केंद्रों पर कुल 24 पदों पर चुनाव होने हैं. इस उपचुनाव में लगभग 11 सौ मतदान कर्मियों को लगाया गया है और 76 पीसीसीपी लगाये गये हैं
संबंधित खबर
और खबरें