हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव के समीप रविवार को एक अज्ञात वाहन की ठोकर से एक बालक की मौत हो गयी. मृतक सुधांशु कुमार सदर थाना क्षेत्र के हरिहरपुर गांव अरविंद्र भगत का पुत्र था. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया. मिली जानकारी के अनुसार सुधांशु घर के समीप ही रोड पार कर रहा था. इसी दौरान एक अज्ञात वाहन की चपेट में आने से घटना स्थल पर ही दर्दनाक मौत हो गयी. इधर घटना के बाद जब तक लोग जुटते वाहन चालक मौके से फरार हो चुका था. लोगों ने घटना की सूचना सदर थाने की पुलिस को दी. सूचना पाकर पहुंची सदर थाने की पुलिस मामले की छानबीन के बाद शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. सदर अस्पताल में शव का पोस्टमार्टम के बाद शव को मृतक के परिजनों का सौंप दिया गया.
संबंधित खबर
और खबरें