राघोपुर. रुस्तमपुर थाना क्षेत्र के जफराबादडीह दियारा गंगा नदी में सावन महीने की पहली सोमवारी को नहाने के दौरान भाई बहन डूब गए. इस दौरान मौके पर मौजूद स्थानीय लोगों ने लड़की को बचा लिया जबकि उसके भाई की डूबने से मौत हो गई. घटना सोमवार की शाम की है. मृतक की पहचान स्थानीय हरे कृष्णा राय के 12 वर्षीय पुत्र सुधीर कुमार के रूप में हुई है.घटना के संबंध में बताया गया है कि सुधीर कुमार की बहन सोमवारी व्रत की हुई थी. वह अपने भाई सुधीर के साथ गंगा नदी में स्नान करने के लिए गई थी. गंगा नदी में नहाने के दौरान सुधीर गहरे पानी में डूबने लगा, भाई को डूबते देख बहन बचाने के लिए गई. इसी क्रम में वह डूब गई. मौके पर मौजूद लोगों ने लड़की को बचा लिया. जबकि उसका भाई डूब गया. किशोर को डूबते देख लोगों ने शोर मचाया, आसपास के लोग जुट गए. घटना की सूचना पर जुटे स्थानीय लोगों ने घंटे करी मशक्कत के बाद गंगा नदी से किशोर को बाहर निकाला. तब तक किशोर की मौत हो चुकी थी.
संबंधित खबर
और खबरें