पढ़ाई के साथ-साथ खेल में भी रुचि लें बच्चे : बीडीओ
भलुई काॅलेज राजापाकर में आयोजित मशाल बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया
By Abhishek shaswat | July 12, 2025 6:48 PM
राजापाकर. भलुई काॅलेज राजापाकर के परिसर में आयोजित मशाल बिहार राज्य खेल प्रतिभा खोज खेलकूद के दो दिवसीय प्रतियोगिता के अंतिम दिन शनिवार को विभिन्न खेलों का आयोजन किया गया. इनमें कबड्डी, वालीबॉल, फुटबॉल व साइकिलिंग शामिल हैं. प्रथम व द्वितीय स्थान प्राप्त करने वालों को बीडीओ आनंद प्रकाश, बीइओ सिद्धू रंजन कुमार, थानाध्यक्ष धर्मेंद्र कुमार व प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी ने मेडल, प्रशस्ति पत्र व पुरस्कार की राशि देकर सम्मानित किया. प्रथम स्थान लाने वाले सभी खेलों के विजेताओं को पुरस्कार राशि शिक्षा विभाग दे रही है, जो छात्र-छात्राओं के खाते पर भेजी जायेगी.
जिलास्तरीय प्रतियोगिता में खेलने का मिलेगा मौका
प्रखंड स्तरीय खेलकूद प्रतियोगिता में प्रथम स्थान लाने वाले सभी खेलों के टीम के खिलाड़ियों को जिला स्तरीय आयोजित खेलकूद प्रतियोगिता में खेलने का मौका मिलेगा. वहीं कार्यक्रम में सहयोग करने वाले संकुल समन्वयक, शारीरिक शिक्षक एवं अन्य शिक्षकों को भी मेडल देकर प्रखंड विकास पदाधिकारी आनंद प्रकाश द्वारा सम्मानित किया गया. इस मौके पर इन्होंने कहा कि पढ़ाई के साथ-साथ बच्चे खेल में भी रुचि रखे एवं इसके लिए भी एक समय निकालकर निरंतर प्रयास करें, तो उन्हें सफलता अवश्य मिलेगी. पढ़ाई के अलावा अच्छे खेल का प्रदर्शन कर हम ऊंची मुकाम प्राप्त कर सकते हैं. सभी छात्राओं का उत्साहवर्धन करते हुए उन्होंने खेल के प्रति उन्हें जागरूक किया तथा कहा कि अब सभी विद्यालयों में भी सभी खेलों के लिए व्यवस्था की गई है. जिसमें छात्र-छात्राएं नियमित प्रैक्टिस करें एवं अच्छे खेल का प्रदर्शन करें. इस मौके पर उपस्थित प्रधानाध्यापक प्रभात कुमार चौधरी, लेखपाल राजेश कुमार, संजय कुमार, पप्पू कुमार, बृजेश कुमार ,राजीव कुमार ,मंटू कुमार, मोहम्मद इफ्तेखार, सहित प्रखंड के सभी विद्यालयों के फिजिकल शिक्षक-शिक्षिकाएं शामिल हैं.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .