Chirag Paswan: सड़क पर तड़प रहे दो युवकों के लिए देवदूत बने चिराग, गाड़ी रुकवाकर पहुंचाया अस्पताल

Chirag Paswan: केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान का काफिला पटना से दरभंगा जा रहा था. इस दौरान उन्होंने सड़क पर दो युवक को तड़पता देखा. चिराग ने तुरंत अपनी गाड़ी रुकवाई और उन्हें इलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया.

By Paritosh Shahi | November 29, 2024 10:07 PM
feature

Chirag Paswan: लोजपा (रा) के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने पटना से दरभंगा जाते वक्त सड़क हादसे में घायल दो युवकों की मदद की. चिराग जब हाजीपुर के पास एनएच 22 से गुजर रहे थे तभी उन्होंने दो युवकों को तड़पता देखा. दोनों गंभीर रूप से घायल थे. चिराग ने अपना काफिला रोककर दोनों युवकों को अपनी गाड़ी से हाजीपुर सदर अस्पताल पहुंचाया. दोनों युवक की हालत गंभीर बताई जा रही है.

जब चिराग पासवान बने देवदूत

केंद्रीय मंत्री चिराग पासवान घायल युवकों को देखकर खुद अपनी गाड़ी से उतरकर उनके पास गए. उन्होंने दोनों युवकों को अपनी गाड़ी में बिठाया और हाजीपुर सदर अस्पताल ले आये. चिराग ने घायलों को अस्पताल पहुंचाने में मदद की. घायल युवकों की पहचान मोहम्मद इजाज और मोहम्मद दुलारे के रूप में हुई है.

दोनों की हालत गंभीर

सदर अस्पताल के डॉक्टरों ने कहा कि दोनों युवक की हालत गंभीर है. फिलहाल वे अभी कुछ भी बताने की स्थिति में नहीं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि हादसे का कारण अभी स्पष्ट नहीं हुआ है. चिराग पासवान के इस काम की लोग हर तरफ खूब तारीफ कर रहे हैं. लोग उन्हें सच्चा जनसेवक बता रहे हैं. मोहम्मद इजाज और मोहम्मद दुलारे को अस्पताल पहुंचाने के बाद चिराग अपने कार्यक्रम के लिए दरभंगा रवाना हो गए.

इसे भी पढ़ें: शिक्षा विभाग का बड़ा एक्शन, भ्रस्टाचार के आरोप में DEO और DPO को किया निलंबित

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version