हाजीपुर. बरसात से पहले ही नगर परिषद प्रशासन शहरी क्षेत्र के नालों की साफ-सफाई कराने में जुट गयी है. शहर के विभिन्न क्षेत्रों में नाला का सफाई के साथ ही कई स्थानों पर क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत भी करायी जा रही है. जिससे बरसात के दिनों में शहर के लोगों को जल जमाव की समस्या नहीं झेलनी पड़े. नगर परिषद प्रशासन ने शहर के अस्पताल रोड, डाक बंगला रोड, सिनेमा रोड, कौनहारा घाट रोड आदि में जाम नाले की सफाई करा रही है. नाला सफाई के दौरान कीचड़ को सड़क किनारे कई दिनों तक पड़े रहने के कारण दुर्गंध से लोगों को परेशानी भी हो रही है. इस संबंध में नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी ने बताया कि बरसात के दिनों में शहर में जलजमाव की समस्या को देखते हुए युद्ध स्तर पर नालों की साफ सफाई का कार्य कराया जा रहा है. बताया गया कि शहर को जलजमाव से मुक्त रखने के लिए जिला पदाधिकारी के निर्देश पर नाला सफाई का कार्य कराया जा रहा है. इसके लिए सभी 45 वार्डों में नाला निर्माण के साथ बंद नाले की सफाई करा कर उसे चालू करने के लिए रोस्टर बनाया गया है. रोस्टर के अनुसार सभी क्षेत्रों में क्षतिग्रस्त नालों की मरम्मत भी करायी जा रही है. निर्धारित समय सीमा के भीतर नाला सफाई का कार्य पूरा करने के लिए पर्याप्त संख्या में मजदूर के साथ जेसीबी को भी कार्य में लगाया गया है. सभापति डॉ संगीता कुमारी ने बताया कि शहर में कुल 44 बड़ा नाला है, जिससे शहर का गंदा पानी बाहर निकलता है. इसके अलावे शहर में कुल 4 सौ से अधिक छोटे एवं बड़े नाले है. अब तक 16 बड़े नाले की सफाई कार्य पूरा हो चुका है.
संबंधित खबर
और खबरें