hajipur news. डिजिटल लिटरेसी व कम्युनिटी इंगेजमेंट से छात्रों की प्रतिभा हुई उजागर
चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय जिला लीडरशिप बूट कैंप का हुआ समापन
By Abhishek shaswat | July 12, 2025 6:33 PM
बिदुपुर . चकसिकंदर स्थित राजकीय अभियंत्रण महाविद्यालय में युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार के अंतर्गत आयोजित तीन दिवसीय जिला लीडरशिप बूट कैंप का समापन समारोह शनिवार को आयोजित किया गया. कार्यक्रम में हाजीपुर के विधायक अवधेश सिंह, प्राचार्य डॉ अनंत कुमार, जिला युवा अधिकारी श्वेता सिंह, एपीएस केदारनाथ सिंह आदि ने विजेताओं को पुरस्कार दिया.
विधायक को किया सम्मानित :
मौके पर प्राचार्य, जिला युवा कार्यक्रम अधिकारी, प्रो निशांत नीलय आदि ने विधायक का अभिवादन पेंटिंग व शॉल भेंट कर किया. प्राचार्य ने कहा कि युवाओं को समाज से जोड़ने, जीवन के विभिन्न पहलुओं को समझने की क्षमता को बढ़ाने, निर्णय लेने की क्षमता को दुरुस्त करने, सहनशक्ति एवं संवेदना को बढ़ाने तथा समाज एवं देश के प्रगति में महत्वपूर्ण योगदान के लिए इस तरह के कार्यक्रम युवाओं के बीच महत्वपूर्ण भूमिका निभाती है. इस अवसर पर विधायक ने कठिनाइयों के पहाड़ पर विजय प्राप्त करने की सीख दी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .