भगवानपुर. सोनपुर रेलमंडल अंतर्गत हाजीपुर मुजफ्फरपुर रेलमंडल के भगवानपुर स्टेशन पर बन रहे अमृत भारत स्टेशन का निरीक्षण करने बुधवार को सोनपुर रेलमंडल के डीआरएम विवेक भूषण सूद पहुंचे. डीआरएम के साथ में सीनियर डीसीएम रौशन कुमार, एडीईएन मुजफ्फरपुर स्वार्थ पासवान, गति शक्ति दीपक कुमार पूरी, असिस्टेंट वर्क मनीष कुमार, रेल पुलिस के पदाधिकारी समेत रेलवे के तमाम वरीय अधिकारी मौजूद थे. इस दौरान स्टेशन पर चल रहे विभिन्न निर्माण कार्यों की गहन जांच की गई तथा कार्यों में कमी को दर्शाते हुए सुधार के निर्देश दिए गए. डीआरएम ने स्थानीय लोगों से स्टेशन परिसर के आस-पास सुंदर स्वच्छ रखने के लिए साफ सफाई पर सहयोग करने की अपील की. स्टेशन के सौंदर्यीकरण को समय अवधि में पूरा करने का निर्देश दिया. अपने अधिकारियों को आदेश देते हुए कहा कि साफ सफाई पर विशेष ध्यान देना है. स्थानीय लोगों ने बरौनी गोंदिया एक्सप्रेस, आम्रपाली एक्सप्रेस, बापूधाम एक्सप्रेस ट्रेन सहित अन्य एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग के साथ रेल गेट नंबर 31 पर फ्लाई ओवर का निर्माण करने की मांग की. स्थानीय लोगों की समस्याओं को सुनते हुए डीआरएम ने शीघ्र आरओबी हेतु प्रस्ताव रेल मंत्रालय को भेजे जाने की जानकारी साझा किया. मालूम हो कि सोनपुर रेल मंडल के मुजफ्फरपुर, रामदयाल, भगवानपुर एवं हाजीपुर स्टेशन का चयन अमृत भारत स्टेशन के रूप में किया गया है. स्थानीय लोगों ने स्टेशन पर ऑनलाइन पेमेंट लेने की सुविधा नहीं रहने की शिकायत की जिसे शीघ्र ही चालू कराने का निर्देश दिया.
संबंधित खबर
और खबरें