हाजीपुर. समाहरणालय स्थित सभागार में अपर समार्हता की अध्यक्षता में केन्द्रीय चयन पर्षद (सिपाही भर्ती) द्वारा बिहार पुलिस में सिपाही संर्वग की पीरक्षा के लिए संयुक्त ब्रीफिंग की गई. मालूम हो कि विभिन्न जिलों, इकाइयों एवं बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस की वाहिनियों के लिए लिखित परीक्षा आयोजित की जायेगी. इसके लिए 19 हजार 838 रिक्तियों के लिए अभ्यर्थियों की लिखित परीक्षा 16 जुलाई से आयोजित की जायेगी. ये परीक्षा 16 जुलाई (बुधवार), 20 जुलाई (रविवार), 23 जुलाई (बुधवार), 27 जुलाई (रविवार), 30 जुलाई (बुधवार) एवं 03 अगस्त (रविवार) को एक-एक पाली में आयोजित की गई है. यह परीक्षा दोपहर 12:00 बजे से 02:00 बजे अपराह्न तक निर्धारित है. अपर समार्हता व उप विकास आयुक्त वैशाली ने संयुक्त समीक्षा के क्रम में बताया कि अभ्यर्थी के लिए रिपोर्टिंग टाइम 09:30 बजे पूर्वाह्न है. अभ्यर्थियों को 10:30 बजे पूर्वाह्न से पहले परीक्षा केंद्र में प्रवेश कराया जाएगा तथा केन्द्रीय चयन पर्षद के दिशा-निर्देश के अनुसार 11:00 बजे तक परीक्षा कक्ष में बिठाया जाएगा ताकि शांतिपूर्ण एवं कदाचार रहित परीक्षा सम्पन्न कराने के लिए अन्य प्रक्रियाएं ससमय की जा सके. परीक्षा हेतु पर्याप्त संख्या में केन्द्राधीक्षक ,सहायक केन्द्राधीक्षक,वीक्षक,जोनल दंडाधिकारी, नोडल पदाधिकारी ,स्टैटिक दण्डाधिकारी , उडन दस्ता, आदि दण्डाधिकारी की नियुक्ति की जा रही है ताकि शांतिपूर्ण व कदाचार मुक्त परीक्षा सम्पन्न कराई जाए. किसी भी प्रकार की अनियमितता या लापरवाही पाई जाने पर अनुशासनात्मक कार्रवाई की जाने की बात भी कही गई. परीक्षा के पहले दिन हाजीपुर अनुमंडल जिलान्तगर्त कुल 17 परीक्षा केन्द्रों में 6538 परीक्षार्थी शामिल हो रहे हैं. बैठक में जिला शिक्षा पदाधिकारी, डीपोओ स्थापना शिक्षा विभाग, जिला कोषागार पदाधिकारी व जिलास्तरीय सभी पदाधिकारी उपस्थित रहे.
संबंधित खबर
और खबरें