hajipur news.लोड शेडिंग और पावर ट्रिपिंग से उपभोक्ता परेशान

दिन में सौ व रात में 120 मेगावाट बिजली की आवश्यकता, जबकि 80 की ही हो रही सप्लाइ

By Shashi Kant Kumar | July 24, 2025 11:00 PM
an image

हाजीपुर. नॉर्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी ने गर्मी के मौसम में बिजली की किल्लत नहीं होने और निर्बाध विद्युत सप्लाई का उपभोक्ताओं को भरोसा दिलाया था, लेकिन हर दिन रह-रहकर बिजली आपूर्ति बाधित होने से लोगों को परेशानी उठानी पड़ रही है.इस उमस भरी गर्मी में बिजली की समस्या ने लोगों की बेचैनी और बढ़ा दी है. शहर से लेकर गांव तक, जिले के अधिकांश इलाकों में इन दिनों बिजली गुल हो जाने से लोग परेशान हो रहे हैं. नगर के चौधरी बाजार, छीपीटोला, योगीटोला, मीनापुर समेत अन्य मुहल्लों में बीते दो-तीन दिनों से खासकर रात के समय बिजली गायब हो जा रही है. मंगलवार और बुधवार की रात में घंटों बिजली गुल रहने के कारण इन मुहल्लों के लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ा. बिजली में कटौती के कारण लोगों को कभी दिन तो कभी रात में गर्मी की मार झेलनी पड़ रही है. शहर से ज्यादा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की किल्लत है. जरूरत के मुकाबले पावर सबस्टेशनों को कम बिजली उपलब्ध हो पा रही है. इस समस्या पर विद्युत कंपनी के अधिकारियों का कहना है कि गर्मी में बिजली की खपत बढ़ने के कारण 33 केवी फीडरों से लेकर ट्रांसफर्मरों तक लोड बढ़ गया है. इसके चलते पावर ट्रिपिंग हो रही है.

कर्मियों के अभाव में मेंटेनेंस कार्य में बाधा

जिले में ग्रिड से लेकर विद्युत सब स्टेशनों में लाइनमैन, खलासी आदि की कमी है. इस कमी के कारण मेंटेनेंस कार्य प्रभावित होता है. कर्मियों के अभाव में बिजली लाइनों में फॉल्ट की समस्या दूर करने में भी काफी समय लग जाता है. लाइनमैनों की कमी से समय पर काम नहीं हो पाता. पहले शाम के वक्त एक-एक गैंग फ्यूज कॉल मेंटेनेंस के लिए शहर-बाजार के मुख्य चौक-चौराहों पर तैनात रहते थे. अब यह व्यवस्था कहीं नहीं दिखती. जब से यह व्यवस्था समाप्त हुई, मेंटेनेंस कार्य में बाधा पहुंचने लगी. इधर विद्युत लाइन में फॉल्ट की समस्या अक्सर आती रहती है. विद्युत कार्यालय के कर्मियों ने बताया कि प्रतिदिन सौ से अधिक शिकायतें दर्ज करायी जा रही हैं.

क्या कहते हैं पदाधिकारी

उमस भरी गर्मी होने के कारण लोड बढ़ा है. ऐसे में फ्यूज काल की संख्या बढ़ गई है. जैसे ही सूचना मिलती है, तत्काल विभाग द्वारा कार्रवाई की जाती है. कभी कभी अनावश्यक फोन काल से भी परेशानी बढ़ जाती है और मानव बल को काम में रुकावट होती है. किसी भी शिकायत को दूर करने के लिए विभाग लगातार प्रयासरत रहता है.

चंदन लाल

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version