गोरौल. नगर पंचायत के सभाकक्ष में मंगलवार को एक बैठक होनी थी, जिसमें प्रधानमंत्री आवास योजना, स्ट्रीट लाइट, नल जल, नली-गली सहित कई योजनाओं पर चर्चा होनी थी. बैठक शुरू होने से पहले ही सभाकक्ष में आम लोग पहुंच गये और आवास योजना में कई जनप्रतिनिधियों पर 20 से 30 हजार रुपये मांगे जाने का आरोप लगाते हुए हंगामा कर दिया. जिस पर उपमुख्य पार्षद धनमंती देवी भड़क गयीं और एक रुपया भी नहीं देने को कहा. इसके साथ ही इन्होंने कहा कि यदि कोई लाभुक जनप्रतिनिधि को रिश्वत के रूप में रुपया देता है, तो उसे अगली क़िस्त नहीं मिलेगी और एफआइआर करवायी जायेगी. उन्होने कहा कि भ्रष्टाचार को किसी भी हालत में बढावा नहीं देंगे. हम आम जनता को लुटते नहीं देख सकते. चाहे कोई वार्ड पार्षद खुश रहे या नाराज रहे. इतना सुनने के बाद वार्ड पार्षद भड़क गये और बैठक का बहिष्कार कर दिया. बैठक में मुख्य पार्षद नागेंद्र दास, कार्यपालक पदाधिकारी अर्चना कुमारी, पार्षद रामू राय, लक्ष्मी कुमार, मुकेश कुमार, सांसद प्रतिनिधि संजय सिंह सहित अन्य पार्षद उपस्थित थे.
संबंधित खबर
और खबरें