hajipur news. मतदाता सूची गहन पुनरीक्षण की डीडीसी ने की समीक्षा

25 जून से 25 जुलाई तक चलने वाले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर सोमवार को डीडीसी की अध्यक्षता में बीएलओ और अन्य कर्मियों की समीक्षा बैठक की गयी

By RATNESH KUMAR SHARMA | June 30, 2025 6:24 PM
an image

पटेढ़ी बेलसर. निर्वाचन आयोग के निर्देशानुसार 25 जून से 25 जुलाई तक चलने वाले मतदाता सूची के विशेष पुनरीक्षण अभियान को लेकर सोमवार को डीडीसी की अध्यक्षता में बीएलओ और अन्य कर्मियों की समीक्षा बैठक की गयी. डीडीसी कुंदन कुमार ने सभी बीएलओ को घर-घर जाकर हर मतदाताओं का भौतिक सत्यापन करने का निर्देश दिया. मतदाताओं को 11 निर्धारित दस्तावेजों में से कोई एक दस्तावेज अनिवार्य रूप से जमा करना होगा. बताया गया कि दस्तावेजों के साथ दो प्रति में गणना प्रपत्र भरवाया जायेगा, जिसमें एक प्रति मतदाता के पास और दूसरी बीएलओ के पास रहेगी. उन्होंने स्पष्ट किया कि यह कार्य पूरी पारदर्शिता और समय सीमा के भीतर पूरा होना चाहिए. फर्जी व अपात्र मतदाताओं के नाम सूची से हटाए जाएंगे, जबकि पात्र मतदाताओं को ही सूची में शामिल किया जायेगा. पहचान व पते के प्रमाण के लिए जमीन का रसीद, जाति प्रमाण पत्र, निवास प्रमाणपत्र, जन्म प्रमाणपत्र, एलआईसी प्रमाणपत्र आदि दस्तावेज मान्य होंगे. वैकल्पिक वैध दस्तावेजों पर भी विचार किया जायेगा. डीडीसी ने बताया कि बीएलओ तीन बार घर जाकर दस्तावेज लेंगे. साथ ही इच्छुक मतदाता ऑनलाइन पोर्टल के माध्यम से भी दस्तावेज जमा कर सकते हैं. उन्होंने आम मतदाताओं से बीएलओ को सहयोग करने की अपील की. साथ ही चेतावनी देते हुए कहा कि कार्य में लापरवाही बरतने वाले बीएलओ पर कार्रवाई की जायेगी. बैठक में बीडीओ प्रियंका भारती, सीओ नीलेश वर्मा, बीएलओ सुपरवाइजर, पंचायत सचिव आदि उपस्थित थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version