राघोपुर. राघोपुर थाना क्षेत्र के मलिकपुर के एक मजदूर का शव पटना एम्स के निकट मिला. शव मिलने की सूचना पर आसपास के लोग जुट गए. शव की पहचान कर इसकी सूचना परिजनों को दी गई. सूचना पर पहुंचे परिजन पहचान करने के बाद शव को लेकर गांव चले आये. घटना की जानकारी राघोपुर थाना की पुलिस को दी गयी. सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया. मृतक मलिकपुर निवासी आलम खलीफा का पुत्र कासिम खलीफा बताया गया. गांव के लाेगों के साथ काम के लिए गया था पटना परिजनों ने इस मामले में हत्या का आरोप लगाया है. उन्होंने कहा कि गांव के कुछ लोग कासिम खलीफा को अपने साथ काम करने के लिए पटना ले गए थे. वहीं, मारपीट कर हत्या के बाद शव को फेंक दिया. शरीर पर कई जगह चोट के निशान मिले हैं. स्थानीय लोगों के मुताबिक व पिछले कई दिनों से पटना में था. परिवार में आपसी विवाद को लेकर वह तनाव में था. राघोपुर थाना अध्यक्ष पंकज कुमार ने बताया कि शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया. पोस्टमार्टम रिपोर्ट के बाद मामला स्पष्ट हो पायेगा. परिवार वालों ने आवेदन नहीं दिया है. आवेदन मिलने पर कार्रवाई की जायेगी.
संबंधित खबर
और खबरें