गोरौल. गौराैल थाना क्षेत्र के विशुनपुर अड़रा गांव में संदिग्ध स्थिति में युवक का शव मिलने से क्षेत्र में सनसनी मच गयी. जानकारी मिलते ही काफी संख्या में लोग माैके पर जुट गये. लोगों ने घटना की सूचना पुलिस को दी. सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच कर शव की पहचान की. मृतक की पहचान विशुनपुर अड़रा गांव निवासी प्रभु महतो के 20 वर्षीय पुत्र नीरज कुमार उर्फ निरहुआ के रूप में किया गया है. बताया गया कि युवक दो दिन पहले ही बाहर से आया था. उसके परिजन का कहना था कि मृतक का रामदासपुर गांव में किसी व्यक्ति से लेनदेन का विवाद चल रहा था. उसी को लेकर उसे पीट पीट कर हत्या करने के बाद शव को गले में फंदा डालकर पेड़ से लटका दिया गया है. घटना की सूचना मिलते ही अपर थानाध्यक्ष प्रशांत कुमार एवं एसआई अभय शंकर सिंह पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंच गये. पुलिस आवश्यक पूछताछ के बाद शव को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया.थानाध्यक्ष रौशन कुमार ने बताया कि एक युवक का शव संदिग्ध अवस्था में बरामद किया गया है. परिजनों ने कोई आवेदन नहीं दिया है. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही हत्या के कारणों का पता चल पायेगा.
संबंधित खबर
और खबरें