जंदाहा. जंदाहा प्रखंड के तीसीऔता थाना क्षेत्र के लोमा निवासी मलेशिया में कार्यरत एक युवक की संदिग्ध परिस्थित में मौत हो गयी. घटना की सूचना मिलते ही मृतक के घर में कोहराम मच गया. सूचना पर सगे संबंधी एवं स्थानीय लोग मृतक के घर पहुंच शोकाकुल परिजनों को संभालने में लगे हैं. ऐसी संभावना व्यक्त की गयी है कि मलेशिया में मृतक के शव की सभी आवश्यक प्रक्रिया पूरी किए जाने के पश्चात 3 अगस्त को हवाई जहाज से पटना एयरपोर्ट पर उसका शव लाया जायेगा. जहां से उसका शव उसके घर पहुंचेगा. जानकारी के अनुसार लोमा निवासी स्वर्गीय सुबोध मिश्रा के 28 वर्षीय पुत्र कुमार सुमन मलेशिया में कार्यरत थे. टग वोट पर ये कार्यरत थे. टग वोट मर्चेंट नेवी के जहाज को बंदरगाह पर खींच कर लाने एवं बंदरगाह से रवाना करने में उपयोग किया जाता है. उसी वोट पर कुमार सुमन कार्यरत था. बीते दिन उसका शव संबंधित कर्मियों द्वारा पानी से निकाला गया है तथा आवश्यक कानूनी प्रक्रिया की जा रही है. बताया गया है कि वह वर्ष 2024 में दुर्गा पूजा के आसपास मलेशिया में अपने ड्यूटी पर गया था. बीते मंगलवार को उसने फोन पर अपने घर के लोगों से बात किया था. जिसमें वह अपने को ठीक-ठाक बताया था. वही अपने एक साथी से फोन पे के माध्यम से घर वालों को दो हजार रुपया भी भेजवाया था. इसी दौरान बुधवार को उसी साथी के द्वारा उसके घर वाले को कुमार सुमन की मौत हो जाने की सूचना दी गयी. मालूम हो कि बीते 20 वर्ष पूर्व मृतक के पिता की सड़क दुर्घटना में मौत हो गयी थी. मृतक तीन भाई में सबसे छोटा था. घटना की सूचना मिलते ही घर में कोहराम मचा है तथा घर के लोगों का रो-रोकर बुरा हाल है. वहीं गांव में मातमी सन्नाटा पसरा हुआ है.
संबंधित खबर
और खबरें