Hajipur News : महनार रोड स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार और सड़क मरम्मत की मांग

महनार रोड रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार, संपर्क मार्ग की मरम्मत और पूर्व में घोषित पार्क निर्माण की मांग को लेकर ग्राम विकास समिति, चमरहरा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), सोनपुर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा.

By SHAH ABID HUSSAIN | July 22, 2025 11:12 PM
an image

महनार.महनार रोड रेलवे स्टेशन पर यात्री सुविधाओं के विस्तार, संपर्क मार्ग की मरम्मत और पूर्व में घोषित पार्क निर्माण की मांग को लेकर ग्राम विकास समिति, चमरहरा के प्रतिनिधिमंडल ने मंगलवार को मंडल रेल प्रबंधक (डीआरएम), सोनपुर से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा. प्रतिनिधिमंडल में समिति के अध्यक्ष रामनरेश सिंह, सचिव चंद्रकेतु सिंह, गुड्डू सिंह और धीरेंद्र कुमार सिंह उर्फ धीरू भाई शामिल थे. समिति ने ज्ञापन में उल्लेख किया कि 10 मार्च 2024 को डीआरएम के स्टेशन आगमन के दौरान परिसर में पार्क निर्माण की घोषणा की गई थी. लेकिन चार माह बीत जाने के बाद भी कार्य शुरू नहीं हुआ है. समिति ने पुराने माल गोदाम के स्थान पर पार्क निर्माण जल्द शुरू कराने की मांग की है, जिससे यात्रियों और स्थानीय लोगों को विश्राम की सुविधा मिल सके. प्रतिनिधिमंडल ने स्टेशन से सटे महनार रोड-चमरहरा मार्ग की जर्जर हालत और वर्षों से लंबित मरम्मत को लेकर भी गहरी चिंता जतायी. बताया गया कि पिछले 10-15 वर्षों से सड़क की हालत बेहद खराब है. इससे मरीजों और यात्रियों को भारी परेशानी होती है. सड़क किनारे की जर्जर जलनिकासी व्यवस्था से बरसात में जलजमाव हो जाता है. समिति ने डीआरएम से मांग की है कि सड़क की मरम्मत, नाला निर्माण और पार्क निर्माण जैसे जनहित कार्यों को प्राथमिकता दी जाये.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version