hajipur news. अश्लील वीडियो वायरल करने के आरोप में उप मुखिया पुत्र गिरफ्तार

सोरहत्था उपमुखिया मुकेश कुमार के पुत्र की गिरफ्तारी नोएडा से हुई, आरोपित शानू कुमार आठ वर्ष पूर्व नोएडा में पढ़ाई करने गया था

By Shashi Kant Kumar | May 12, 2025 10:50 PM
an image

पटेढी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के सोरहत्था पंचायत के उपमुखिया के पुत्र को महिला मित्र के साथ राजस्थान पुलिस ने अश्लील वीडियो को सोशल मीडिया में प्रसारित करने के आरोप में गिरफ्तार किया है. उप मुखिया मुकेश कुमार के पुत्र की गिरफ्तारी नोएडा से की गई है. प्राप्त जानकारी के अनुसार उप मुखिया पुत्र शानू कुमार आठ वर्ष पूर्व यूपी के नोएडा में पढ़ाई करने गया था. ग्रामीणों ने बताया कि पढ़ाई के दौरान ही विगत पांच वर्ष पूर्व नोएडा में उसकी किसी निजी कंपनी में नौकरी लगने की जानकारी परिवार वालों ने दी थी. वह गांव कभी कभार ही आता था. पिछले वर्ष उसके बड़े भाई की शादी हुई थी उसमें वह शामिल होने गांव आया था. उपमुखिया पुत्र पर राजस्थान पुलिस का आरोप है कि उसने महिला मित्र के साथ मिलकर अपने आईडी से राजस्थान के किसी नामचीन व्यक्ति का अश्लील वीडियो बनाकर सोशल मीडिया पर वायरल कर दिया था. जिसके उपरांत पीड़ित व्यक्ति ने राजस्थान के जैसलमेर जिले के जैसलमेर थाना में अज्ञात के विरुद्ध कांड दर्ज कराया था. मामले की गंभीरता को देखते हुए जैसलमेर के आरक्षी अधीक्षक सुधीर चौधरी ने त्वरित करवाई करते हुए पुलिस टीम का गठन किया. पुलिस टीम ने तकनीकी अनुसंधान के क्रम अश्लील वीडियो वायरल करने के मामले में उपमुखिया पुत्र शानू तथा उसके महिला मित्र उत्तर प्रदेश के तालाबपुरा थाना अंतर्गत अनिल कुमार की पुत्री स्मृति जैन को नोएडा से गिरफ्तार कर लिया. बताया गया है कि अश्लील वीडियो वायरल नहीं करने के एवज में आरोपियों ने पीड़ित से लगातार रुपए की उगाही करता रहा था. थक हार का पीड़ित ने पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी. जिसके बाद मामले की गंभीरता को देखते हुए जैसलमेर पुलिस ने त्वरित करवाई करते हुए दोनों को गिरफ्तार कर मामले का उद्भेदन किया. थानाध्यक्ष अनुरंजन कुमार ने बताया कि बेलवर गांव निवासी मुकेश कुमार सिंह के पुत्र शानू कुमार के विरुद्ध आईटी एक्ट के तहत राजस्थान के जैसलमेर में कांड संख्या दर्ज हुई है. शानू के गिरफ्तारी के बाद उसका आपराधिक इतिहास की जानकारी बेलसर थाने से मांगा गया है.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version