hajipur news. देसरी के नये थानाध्यक्ष ने संभाला पदभार

विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए थानाध्यक्ष ने बैठक कर क्षेत्र के संबंध में जानकारी ली

By RATNESH KUMAR SHARMA | July 20, 2025 5:55 PM
an image

देसरी. देसरी थाना में नये थानाध्यक्ष ने शनिवार की दोपहर योगदान कर कार्यभार संभाला. इसके पूर्व वे मुजफ्फरपुर जिले में कार्यरत थे. योगदान के बाद नये थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी महेश कुमार, शिवानंद सिंह, धीरज कुमार, गुलिस्ता परवीन एवं चौकीदार के साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बैठक कर क्षेत्र के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना, आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना, असामाजिक तत्वों, अपराधियों एवं शराब माफियाओं पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करेंगे. आमलोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जायेगा. इस दौरान सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version