देसरी. देसरी थाना में नये थानाध्यक्ष ने शनिवार की दोपहर योगदान कर कार्यभार संभाला. इसके पूर्व वे मुजफ्फरपुर जिले में कार्यरत थे. योगदान के बाद नये थानाध्यक्ष अभिषेक कुमार ने थाना में पदस्थापित पुलिस पदाधिकारी महेश कुमार, शिवानंद सिंह, धीरज कुमार, गुलिस्ता परवीन एवं चौकीदार के साथ विधि व्यवस्था बनाये रखने के लिए बैठक कर क्षेत्र के संबंध में जानकारी ली. इस दौरान उन्होंने कहा कि थाना क्षेत्र में शांति व्यवस्था बनाए रखना, आपराधिक घटनाओं पर रोक लगाना, असामाजिक तत्वों, अपराधियों एवं शराब माफियाओं पर नकेल कसना उनकी पहली प्राथमिकता होगी. इसके लिए पुलिस और पब्लिक के बीच अच्छा संबंध स्थापित करेंगे. आमलोगों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसका भी ध्यान रखा जायेगा. इस दौरान सभी पदाधिकारी व कर्मचारियों ने उनका स्वागत किया.
संबंधित खबर
और खबरें