हाजीपुर. संभावित बाढ़ की तैयारियों के मद्देनजर डीएम की अध्यक्षता में शनिवार को जिला स्तरीय टास्क फोर्स की बैठक हुई. बैठक में संभावित बाढ़ के क्रम में विभिन्न विभागों द्वारा अबतक की गई तैयारियों की समीक्षा करते हुए बाढ़ सुरक्षात्मक कार्यों में पदाधिकारियों को टीम भावना से काम करने का निदेश दिया गया. इस दौरान डीएम ने कहा कि समीक्षा के क्रम में पाया गया है कि गत वर्ष बाढ़ में लाभुकों का आधार कार्ड उनके बैंक से जुड़े नहीं रहने के कारण वैसे लाभुक सरकार द्वारा देय आनुग्रहिक राशि से वंचित रह गये, इन्होंने सभी अंचलाधिकारियों को उक्त त्रुटि के निराकरण के लिए कैम्प लगाकर मिशन मोड में कार्य करने का निदेश दिया. इन्होंने कहा बाढ़ प्रभावित परिवारों की सूची पूर्व में ही चिन्हित कर ले तथा उक्त सूची को निगरानी समिति से पारित करा कर आपदा संपूर्ति पोर्टल पर अपडेट समय पूर्व कर लें.बाढ़ के समय गर्भवती, धातृ महिलाओं को कोई परेशानी न हो, इसके लिए सभी अंचलाधिकारी को जिला प्रोग्राम पदाधिकारी, आईसीडीएस से सूची प्राप्त कर लेने तथा उनके साथ नौका की संबद्धता पूर्व में ही कर लेने का निदेश दिया गया. अंचलों में सरकारी नाव के अलावा अधिकाधिक निजी नाव मालिकों के साथ नौका का एकरारनामा कर लें, ताकि बाढ़ आने पर आबादी निष्क्रमण और राहत कार्य में कोई परेशानी ना हो. कार्यपालक अभियंता, बाढ़ नियंत्रण एवं जल निस्सरण प्रमण्डल, लालगंज को नदी किनारे के तटबंध को वाहन परिचालन योग्य बनाने का निर्देश दिया गया. बैठक में एसपी ललित मोहन, एडीएम संजय कुमार, अपर समाहर्त्ता (आपदा प्रबंधन) अरूण कुमार सिंह, विशेष कार्य पदाधिकारी अमन आनंद, कार्यपालक अभियंता, बाढ़ एवं जल निस्सरण प्रमण्डल, लालगंज अभ्युदय आनंद, प्रभारी पदाधिकारी आपदा प्रबंधन प्रशाखा आकाश कुमार, विभिन्न विभागों के वरीय पदाधिकारी, सभी अंचल अधिकारी एवं प्रखण्ड विकास पदाधिकारी मौजूद रहें.
संबंधित खबर
और खबरें