hajipur news. निरीक्षण में अनुपस्थित मिले कर्मियों से डीएम ने मांगा स्पष्टीकरण
नव पदस्थापित डीएम वर्षा सिंह ने पदभार ग्रहण करने के अगले दिन बुधवार को समाहरणालय के विभिन्न कार्यालय एवं प्रशाखाओं का औचक निरीक्षण किया
By Abhishek shaswat | June 4, 2025 5:07 PM
हाजीपुर. नव पदस्थापित डीएम वर्षा सिंह ने पदभार ग्रहण करने के अगले दिन बुधवार को समाहरणालय के विभिन्न कार्यालय एवं प्रशाखाओं का औचक निरीक्षण किया. डीएम ने यह निरीक्षण सुबह 10 बजे आरंभ किया. निरीक्षण के क्रम में इन्होंने राजस्व शाखा, विधि शाखा, नीलाम पत्र शाखा, ऑफिस सुपरिटेंडेंट का कार्यालय, स्थापना शाखा, लेखा शाखा, अभिलेखागार प्रशाखा सहित सभी शाखाओं का गहन परीक्षण किया. निरीक्षण के दौरान डीएम ने कर्मियों की उपस्थिति की जांच की, जिसमें कुछ कर्मी अनुपस्थित पाए गए. ऐसे कर्मियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है.
समय पर कार्यालय पहुंचे और कार्यों को निष्पादित करें
उन्होंने स्पष्ट निर्देश दिया कि सभी अधिकारी और कर्मचारी समय पर कार्यालय पहुंचे और आवंटित कार्यों को समय से निष्पादित करें. अनुपस्थित कर्मियों को लेकर डीएम ने यह भी कहा कि लेट-लतीफी और कार्य के प्रति लापरवाही किसी भी सूरत में बर्दाश्त नहीं की जायेगी. डीएम ने अनुशासन एवं कार्य संस्कृति को सुदृढ़ बनाए रखने पर जोर देते हुए कहा कि प्रशासनिक कार्यों में गति और पारदर्शिता लाने के लिए सभी कर्मियों की जिम्मेदारी तय की जायेगी.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .