हाजीपुर. शहर के हरिवंशपुर स्थित इवीएम-वीवीपैट वेयर हाउस का गुरुवार को संयुक्त रूप से निरीक्षण किया गया. डीएम वर्षा सिंह और एसपी ललित मोहन शर्मा द्वारा ये निरीक्षण किया गया और निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया गया. इस दौरान डीएम ने वहां तैनात पदाधिकारियों को आवश्यक निर्देश दिया. डीएम ने वेयरहाउस में स्थापित सीसीटीवी कैमरे की रिकार्डिंग, सतत निगरानी एवं डीवीआर की रिकार्डिंग नियमित रूप से संचालित रखने का निर्देश दिया. भारत निर्वाचन आयोग द्वारा ईवीएम वेयर हाउस का समय -समय पर निरीक्षण का निर्देश है. इसी क्रम में डीएम और एसपी ने ईवीएम वेयरहाउस पहुंच कर वहां निर्वाचन आयोग द्वारा निर्धारित मानकों के अनुरूप सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया. निरीक्षण के दौरान उप निर्वाचन पदाधिकारी सहित कई वरीय पदाधिकारी मौजूद रहे.
संबंधित खबर
और खबरें