hajipur news. बिचौलियों के चक्कर में न पड़ें, जरूरत पड़ने पर पहुंचे नप कार्यालय : डीएम

नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड 24 में ‘आपका शहर-आपकी बात’ संवाद कार्यक्रम का आयोजन सभापति डाॅ संगीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई, इसमें मुख्य अतिथि के रूप में डीएम यशपाल मीणा शामिल हुए

By Shashi Kant Kumar | May 14, 2025 11:27 PM
an image

हाजीपुर. नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड नं 24 में ‘आपका शहर-आपकी बात’ संवाद कार्यक्रम का आयोजन किया गया. संवाद कार्यक्रम नगर परिषद की सभापति डा. संगीता कुमारी की अध्यक्षता में हुई. संवाद कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में डीएम यशपाल मीणा शामिल हुए. वहीं कार्यक्रम का संचालन कार्यपालक पदाधिकारी सुशील कुमार ने किया. कार्यक्रम में स्थानीय लोगों ने अपनी अपनी समस्याओं से नगर परिषद को अवगत कराया. कार्यक्रम के दौरान आवास योजना के तहत 40 लाभुकों को डीएम व सभापति द्वारा वर्क आर्डर दिया गया. स्थानीय लोगों ने वार्ड की साफ- सफाई और नल जल योजना की समस्याओं के बारे में अवगत कराया. वहीं आवास योजना समेत अन्य सरकारी योजना की जानकारी के बारे में समझा. उपस्थित लोगों को बताया गया कि समस्याओं को सुनने के बाद नगर परिषद त्वरित कार्रवाई करते हुए समस्या का समाधान करेगी. संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए डीएम यशपाल मीणा ने कहा कि आवास योजना का फार्म आप आनलाइन मोबाइल द्वारा भी भर सकते हैं. किसी भी बिचौलियों के चक्कर में नही पड़ना है, अगर कोई समस्या आती है, तो नगर परिषद कार्यालय में आकर किसी भी योजनाओं की जानकारी ले लेनी है. संवाद कार्यक्रम को संबोधित करते हुए सभापति डा. संगीता कुमारी ने कहा कि कार्यक्रम में 40 लाभुकों को वर्क आर्डर दिया गया है, वो लोग अब अपने आवास में पैसे को खर्च करेंगे, ताकि उनका अगला किस्त तुरंत उन्हें मिल जायेगा. कार्यक्रम सभी वार्डोंं में आयोजित किया जा रहा है और नागरिकों द्वारा इसका फीडबैक भी बहुत अच्छा आ रहा है. इन्होंने कहा कि कार्यक्रम में आसानी से सभी नागरिकों को योजनाओं के बारे में जानकारी मिल रही है. जितनी भी शिकायत आई है, उन सब को नोट कर लिया गया है और जल्द ही सारी समस्याओं का निवारण कराया जाएगा. संवाद कार्यक्रम में नगर परिषद द्वारा कार्यक्रम में ही आवास योजना, पेंशन, एनयूएलएम, जन्म-मृत्य प्रमाण पत्र, आरटीपीएस का शिविर भी लगाया जा रहा है, जिससे स्थानीय लोगों की समस्या का समाधान आन स्पाट हो रहा है. संवाद कार्यक्रम में वार्ड पार्षद मंजू देवी, सिटी मैनेजर अभय कुमार निराला समेत मगर परिषद के सभी अधिकारी मौजूद थे. इसके साथ ही सैकड़ों की संख्या में स्थानीय लोग मौजूद थे.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version