हाजीपुर. सदर थाना क्षेत्र के मलमला चौर के समीप मंगलवार को दिन में हाइटेंशन तार की चपेट में आने से एक ट्रक चालक बुरी तरह झुलस गया. घायल ट्रक चालक को आनन-फानन में स्थानीय लोगों की मदद से इलाज के लिए सदर अस्पताल लाया गया, जहां डाक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. मृतक की पहचान गुड्डू कुमार के रूप में हुई है, जो नगर थाना क्षेत्र के मीनापुर मुहल्ला निवासी रामशीष राय का पुत्र था. इस संबंध में मृतक के दोस्त धीरज कुमार ने बताया कि गुड्डू ट्रक चलाता था. ट्रक पर बालू लोड कर सदर थाना क्षेत्र के मलमला चौर के समीप गिराने गया था. बालू गिराने के बाद ट्रक चालक ट्रक के ऊपर का बत्ता लगा रहा था. इसी दौरान ट्रक के ऊपर से गुजर रहे हाइटेंशन तार की चपेट आ गया. घटना के बाद आसपास के लोग जुट गये. घायल ट्रक चालक को आनन-फानन में सदर अस्पताल लाया गया, जहां सदर अस्पताल के इमरजेंसी वार्ड में ड्यूटी में तैनात डाॅक्टर ने इसे मृत घोषित कर दिया. इधर मृतक के घर पर मौत की सूचना मिलते ही घर पर कोहराम मच गया.
संबंधित खबर
और खबरें