महुआ. महुआ शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में लगातार छह घंटे तक विद्युत आपूर्ति ठप रहने से उपभोक्ताओं में आक्रोश देखा गया. उपभोक्ताओं ने वरीय पदाधिकारियों से इस गंभीर समस्या को अविलंब दूर करते हुए नियमित रूप से विद्युत आपूर्ति की मांग की है. जानकारी के अनुसार शुक्रवार की देर रात्रि दो बजे के करीब अचानक तेज हवा बहने के दौरान महुआ विद्युत सब स्टेशन से विद्युत आपूर्ति बंद कर दी गयी. जिस कारण शहरी तथा ग्रामीण क्षेत्रों में बिजली की अभाव में अंधेरा छा गया. उपभोक्ता किसी तरह बिना बिजली के रात बिताने के बाद शनिवार की सुबह बिजली आने का इंतजार करने लगे. लेकिन सुबह में बिजली की अभाव में मोटर, समरसेबल बंद रहने के कारण पेयजल की किल्लत के साथ साथ अन्य प्रकार की समस्याएं उत्पन्न हो गयी. शिकायत के बाद भी विभागीय अधिकारी मौन बैठे रहे. जिस कारण उपभोक्ताओं ने नाराजगी जाहिर की. दो बजे रात्रि में गुल हुई बिजली सुबह 8 बजे के बाद दर्शन तो दिया, लेकिन इसके बाद 5 -10 मिनट पर कट भी रही थी. बिजली आने पर उपभोक्ताओं ने पानी स्टॉक कर लिया. फिर भी शनिवार को दिनभर बिजली की आंख मिचौली जारी रही. क्षेत्र के उपभोक्ताओं ने नियमित रूप से बिजली की आपूर्ति करने की मांग वरीय पदाधिकारियों से की है.
संबंधित खबर
और खबरें