. लालगंज भाजपा कार्यालय में भाजपा उत्तरी मंडल वृहत कार्यसमिति की बैठक हुई. इसमें मुख्य अतिथि के रूप में लालगंज विधायक संजय कुमार सिंह शामिल हुए. बैठक की अध्यक्षता भाजपा मंडल अध्यक्ष राजेश कुमार तिवारी ने और संचालन महामंत्री झुनझुन पांडेय व लक्ष्मण सिंह ने सयुंक्त रूप से किया.
बैठक में विधायक संजय कुमार सिंह ने लालगंज की जनता को जनार्दन, खुद को उनका सेवक बताते हुए कहा कि मैं तो शुरु से आप सभी की सेवा करता आ रहा हूं और आगे पुन: आप सभी के आशीर्वाद से मुझे आपकी सेवा करने का अवसर मिलेगा, ऐसा मेरा विश्वास है. मैंने जो लालगंज में विकास काम किया है, इससे विरोधियों के पेट में दर्द हो रहा है. जिसके कारण वो लोग छ्द्म युद्ध लड़ने की नाकाम कोशिश कर रहे हैं कार्यक्रम में उपाध्यक्ष मनोज सिंह, राजू सिंह, जैकी सिंह, अशोक शुक्ला, परमानंद शुक्ला, रुदल साह, मुसाफिर पासवान, रंजीत पासवान, पारस पासवान, मीरा शुक्ला, गीता देवी, अर्चना देवी आदि उपस्थित थे.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है