Encounter In Bihar: बिहार के हाजीपुर जिले में शनिवार की शाम पुलिस ने बिदुपुर बाजार से मंझौली जाने वाली सड़क पर स्थित दुलारपुर बागीचे में मुठभेड़ के दौरान दो कुख्यात अपराधियों को गिरफ्तार किया. इस दौरान पुलिस की जवाबी फायरिंग में दोनों अपराधी घायल हो गए. पुलिस ने तुरंत उन्हें हाजीपुर सदर अस्पताल में भर्ती कराया, जहां उनकी गंभीर हालत को देखते हुए पीएमसीएच रेफर करने की तैयारी की जा रही थी.
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान
गिरफ्तार अपराधियों की पहचान 23 वर्षीय विशाल कुमार उर्फ फूदेना और 20 वर्षीय सुशील कुमार के रूप में हुई है. विशाल हाजीपुर के नगर थाना क्षेत्र के चिकनौटा गांव का निवासी है, जबकि सुशील बिदुपुर थाना क्षेत्र के गोपाल चकनई गांव का रहने वाला है. पुलिस को शक है कि विशाल कुमार एनआरआई हत्याकांड में भी शामिल था, जिसकी जांच जारी है.
गंभीर आपराधिक इतिहास
पुलिस के मुताबिक, सुशील कुमार के खिलाफ हत्या, लूट, रंगदारी और डकैती के 35 से ज्यादा मामले दर्ज हैं, जबकि विशाल कुमार उर्फ फूदेना के खिलाफ छपरा और वैशाली में 9 केस दर्ज हैं. दोनों अपराधी राजस्थान में हुए सोना लूटकांड और NRI हत्या कांड में भी शामिल थे, जिसके चलते STF उनकी तलाश कर रही थी.
STF कर रही थी तलाश, दो अपराधी अब भी फरार
पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ अपराधी दुलारपुर बागीचे में छिपे हुए हैं. जब पुलिस मौके पर पहुंची, तो अपराधियों ने गोलीबारी शुरू कर दी. पुलिस ने जवाबी कार्रवाई की, जिसमें दोनों अपराधी घायल हो गए और दो अन्य अपराधी फरार होने में सफल रहे। पुलिस की टीमें फरार अपराधियों की तलाश में जुटी हैं.
ये भी पढ़े: हॉस्टल में लटका मिला इंजीनियरिंग फाइनल ईयर की छात्रा का शव, मौत को लेकर रहस्य कायम
हाजीपुर सदर SDPO ओमप्रकाश ने बताया कि पुलिस जल्द ही फरार अपराधियों को भी गिरफ्तार कर लेगी. इस मुठभेड़ के बाद इलाके में दहशत फैल गई है लेकिन पुलिस की इस कार्रवाई को बड़ी सफलता मानी जा रही है.