हाजीपुर. वैशाली जिला पूर्व सैनिक संघ की बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि देश को जब भी जरूरत पड़ेगी, पूर्व सैनिक निस्वार्थ भाव से अपनी पूरी सेवाएं देंगे. रामचंद्र नगर, दिघी पूर्वी स्थित जिला कार्यालय परिसर में रविवार को संघ की बैठक हुई. इसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष नांटू पांडेय तथा संचालन महासचिव सुमन कुमार ने किया. सबसे पहले नये सदस्यों को सदस्यता दिलायी गयी. इसके बाद पहलगाम में मारे गये पर्यटकों की याद में दो मिनट का मौन रख उन्हें श्रद्धांजलि दी गयी. बैठक में संगठन सचिव राजा कुंवर ने कहा कि देश के राजनीतिक दलों को राष्ट्रीय सुरक्षा के मुद्दे पर एकजुट रहना चाहिए. संघ के सदर प्रखंड अध्यक्ष लक्ष्मण रजक ने धन्यवाद ज्ञापित किया. मौके पर नरेंद्र सिंह, बृजकिशोर राय, विनोद सिंह, रामजतन पासवान, अनिल कुमार यादव, पलटन राय, श्यामानंद सिंह, चंदेश्वर पंडित, बालमुकुंद शर्मा, श्याम किशोर ठाकुर, नीरज नवीन, रामनरेश प्रसाद सिंह, राजेश कुमार सिंह, रत्नेश कुमार प्रभास, एसके सिंह, रघुनाथ सिंह, जगदीश राम, रमेश प्रसाद सिंह, जगत नारायण सिंह, कृष्ण कुमार, कामेश्वर प्रसाद सिंह, राजीव कुमार आदि ने विचार रखे.
संबंधित खबर
और खबरें