hajipur news. वाया नदी में पानी नहीं होने से किसानों को हो रही परेशानी

नदी में पानी नहीं रहने के एक ओर जहां आम लोगों को परेशानी हाेती है, वहीं दूसरी ओर पशु-पक्षियों को पानी पीने के लिए भटकना पड़ता है

By Shashi Kant Kumar | May 15, 2025 10:43 PM
an image

गोरौल. गोरौल प्रखंड क्षेत्र के कई गांवों से होकर गुजरने बाली वाया नदी भीषण गर्मी में जल विहीन हो गयी है. नदी में पानी नहीं रहने के एक ओर जहां आम लोगों को परेशानी हाेती है, वहीं दूसरी ओर पशु, पक्षियों और अन्य वन्य जीवों को भी पानी पीने के लिए भटकना पड़ता है. ग्रामीण बताते है कि यह नदी नेपाल से निकलकर भैंसा लोटन होते हुए विभिन्न जिलों से होकर गंगा नदी में समा जाती है. प्रखंड क्षेत्र में यह नदी कटरमाला, रुसुलपुर तुर्की होते हुए महुआ प्रखंड को जोड़ती है. इस नदी से किसानों को काफी फायदा होता था. क्षेत्र में सिंचाई का प्रमुख साधन है. इसमें पंप सेट लगाकर किसान आसानी से अपने खेतों का पटवन किया करते थे. पहले के समय में इसमें काफी पानी रहता था. नदी के किनारे कई जगहों पर श्मशान घाट भी बना हुआ है. जहां शव जलाने के बाद लोग स्नान करते थे, लेकिन अब नदी पानी नहीं होने से लोगों को समस्या होती है. वर्तमान समय में पड़ रही भीषण गर्मी में लोगों सिंचाई के साथ कई अन्य कार्य भी प्रभावित होते है. लोग बताते है यही स्थिति रही तो कुछ दिनों बाद नदी की पेटी में खेती शुरू हो जायेगी. विधायक सिद्धार्थ पटेल ने बताया कि गाद भर जाने के कारण नदी में पानी नहीं है. सरकार नदी से गाद निकालने की प्रक्रिया शुरु कर दी है. वैशाली प्रखंड के भागवतपुर गांव से गाद निकासी शुरू किया गया है. गाद निकलने के बाद नदी में स्वतः पानी का ठहराव हो जायेगा.

संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version