राघोपुर. रुस्तमपुर थाने की पुलिस ने गुप्त सूचना के आधार पर 20 लीटर देसी शराब के साथ पिता-पुत्र को गिरफ्तार कर लिया है. पुलिस ने ये कार्रवाई कच्ची दरगाह-बिदुपुर सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 22 स्थित एक झोंपड़ीनुमा नाश्ता की दुकान में की. आरोपितों से पूछताछ के बाद प्राथमिकी दर्ज करने के बाद न्यायिक हिरासत में हाजीपुर जेल भेज दिया गया है. इस संबंध में रुस्तमपुर थानाध्यक्ष कुमार अभिषेक ने बताया कि गुप्त सूचना के आधार पर कच्ची दरगाह बिदुपुर सिक्स लेन पुल के पाया नंबर 22 के पास झोपड़ी नुमा नाश्ता की दुकान में छापेमारी कर 20 लीटर देसी शराब के साथ दो तस्कर को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार किया गया शराब तस्कर हेमतपुर निवासी जालंधर राय के पुत्र रामकुमार राय एवं रामकुमार राय इंद्रजीत राय बताया गया है. प्राथमिकी दर्ज कर न्यायिक हिरासत में जेल भेजा गया है.
संबंधित खबर
और खबरें