hajipur news. सेंदुआरी पंचायत में फाइलेरिया मरीजों को दी गयी एमएमडीपी किट

एमएमडीपी किट प्रदान करने के साथ ही सभी मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़कर 12 दिनों की फाइलेरिया रोधी दवाएं भी दी गयीं

By GANGESH GUNJAN | April 28, 2025 6:56 PM
an image

हाजीपुर. हाजीपुर सदर प्रखंड के सेंदुआरी एचडब्ल्यूसी में रोगी हितधारक मंच के सात फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी (रुग्नता एवं विकलांगता प्रबंधन) किट प्रदान किया गया. एमएमडीपी किट प्रदान करने के साथ ही सभी मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़कर 12 दिनों की फाइलेरिया रोधी दवाएं भी दी गयीं. किट और दवाएं मिलते ही मरीजों के चेहरे पर खुशी साफ दिखी. एमएमडीपी किट पाने वाले रोगी हितधारक मंच के फाइलेरिया मरीज मनोज पटेल ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें 20 साल से फाइलेरिया बीमारी है. यह बीमारी पहले उन्हें दाहिने पैर में हुई. उन्होंने काफी इलाज करवाया, पर पूरी तरह ठीक नहीं हुई. हाल में ही रोगी हितधारक मंच से जुड़े तो उन्हें एमएमडीपी किट से रोग प्रबंधन के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि एमएमडीपी किट के इस्तेमाल का प्रशिक्षण उन्हें पहले ही दिया गया था. उन्होंने विश्वास जताया कि इसके नियमित इस्तेमाल व कुछ विशेष व्यायाम से सूजन को घटाया जा सकता है.

किट के साथ दी गयी विशेष चप्पल

एमएमडीपी किट वितरण के मौके पर हाजीपुर सदर के बीएचएम आशीष कुमार ने बताया कि फाइलेरिया रोग के उन्मूलन के लिए स्वास्थ्य विभाग सदा तत्पर है. उन्होंने बताया कि फाइलेरिया मरीजों के लिए सदर पीएचसी में हर प्रकार की स्वास्थ्य सुविधाएं हैं. उन्होंने यह भी बताया कि इस बार एमएमडीपी किट के साथ फाइलेरिया मरीजों को एक विशेष प्रकार की चप्पल भी दी गयी है, जिसका इस्तेमाल कोई भी फाइलेरिया मरीज कर सकता है. किट वितरण कार्यक्रम के अवसर पर बीएचएम के अलावा बीसीएम अर्चना कुमारी, बीईओ जुबैर आलम एवं सहयोगी संस्था से नीतू कुमारी और अमन आनंद प्रमुख रूप से मौजूद थे.

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version