हाजीपुर. हाजीपुर सदर प्रखंड के सेंदुआरी एचडब्ल्यूसी में रोगी हितधारक मंच के सात फाइलेरिया रोगियों को एमएमडीपी (रुग्नता एवं विकलांगता प्रबंधन) किट प्रदान किया गया. एमएमडीपी किट प्रदान करने के साथ ही सभी मरीजों को आवश्यक स्वास्थ्य सुविधाओं से जोड़कर 12 दिनों की फाइलेरिया रोधी दवाएं भी दी गयीं. किट और दवाएं मिलते ही मरीजों के चेहरे पर खुशी साफ दिखी. एमएमडीपी किट पाने वाले रोगी हितधारक मंच के फाइलेरिया मरीज मनोज पटेल ने अपना अनुभव साझा करते हुए बताया कि उन्हें 20 साल से फाइलेरिया बीमारी है. यह बीमारी पहले उन्हें दाहिने पैर में हुई. उन्होंने काफी इलाज करवाया, पर पूरी तरह ठीक नहीं हुई. हाल में ही रोगी हितधारक मंच से जुड़े तो उन्हें एमएमडीपी किट से रोग प्रबंधन के बारे में जानकारी मिली. उन्होंने बताया कि एमएमडीपी किट के इस्तेमाल का प्रशिक्षण उन्हें पहले ही दिया गया था. उन्होंने विश्वास जताया कि इसके नियमित इस्तेमाल व कुछ विशेष व्यायाम से सूजन को घटाया जा सकता है.
संबंधित खबर
और खबरें