गोरौल. थाना क्षेत्र के गोरौल चौक के पास शुक्रवार को ज्वेलरी दुकान में हुई लूट मामले में व्यवसायी ने गोरौल थाना में प्राथमिकी कराई है. व्यवसायी ने प्राथमिकी में कुल 39 लाख रुपये के जेवर लूटे जाने की बात बताई है. इस दौरान चौक के व्यवसायियों ने अब तक पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर रविवार से दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है. गोरौल चौक स्थित कोलकाता ज्वेलर्स के मालिक और थाना क्षेत्र के ही भटौलिया गांव निवासी विजय कुमार साह के द्वारा कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि वह अन्य दिनों के भांति शुक्रवार को अपना दुकान खोलकर बैठे थे. इसी दौरान दोपहर में दो बाइक पर सवार होकर छह अपराधी पहुंचे. इसमें से एक अपराधी नीचे के दुकानदार सुनील साह को कब्जे में लिया. बाकी के पांच अपराधियों ने उसके ऊपर रिवाल्वर तान दिया. इसके बाद अपराधियों ने जबरन आलमीरा खुलवाकर उसमें से सोने का चेन, जितिया, मंगलसूत्र, टीका, नथिया, झुमका, टाप्स, ठोलना , झाला अन्य सोने का जेवरात जो लगभग 440 ग्राम था. इसकी कीमत लगभग 34 लाख रुपया है. वहीं चांदी के आभूषण जो लगभग 17 किलो एवं जिसका कीमत 5 लाख रुपये था. लूट कर साथ लेते गए. इस प्रकार सोने एवं चांदी के लूटे गए कुल जेवरों की कीमत 39 लाख रुपये है.
संबंधित खबर
और खबरें