hajipur news. व्यवसायी ने 39 लाख के जेवर लूट की करायी प्राथमिकी

चौक के व्यवसायियों ने अब तक कार्रवाई नहीं होने पर आज से दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है

By Shashi Kant Kumar | July 12, 2025 11:25 PM
an image

गोरौल. थाना क्षेत्र के गोरौल चौक के पास शुक्रवार को ज्वेलरी दुकान में हुई लूट मामले में व्यवसायी ने गोरौल थाना में प्राथमिकी कराई है. व्यवसायी ने प्राथमिकी में कुल 39 लाख रुपये के जेवर लूटे जाने की बात बताई है. इस दौरान चौक के व्यवसायियों ने अब तक पुलिस कार्रवाई नहीं होने पर रविवार से दुकान बंद रखने का निर्णय लिया है. गोरौल चौक स्थित कोलकाता ज्वेलर्स के मालिक और थाना क्षेत्र के ही भटौलिया गांव निवासी विजय कुमार साह के द्वारा कराई गई प्राथमिकी में बताया गया है कि वह अन्य दिनों के भांति शुक्रवार को अपना दुकान खोलकर बैठे थे. इसी दौरान दोपहर में दो बाइक पर सवार होकर छह अपराधी पहुंचे. इसमें से एक अपराधी नीचे के दुकानदार सुनील साह को कब्जे में लिया. बाकी के पांच अपराधियों ने उसके ऊपर रिवाल्वर तान दिया. इसके बाद अपराधियों ने जबरन आलमीरा खुलवाकर उसमें से सोने का चेन, जितिया, मंगलसूत्र, टीका, नथिया, झुमका, टाप्स, ठोलना , झाला अन्य सोने का जेवरात जो लगभग 440 ग्राम था. इसकी कीमत लगभग 34 लाख रुपया है. वहीं चांदी के आभूषण जो लगभग 17 किलो एवं जिसका कीमत 5 लाख रुपये था. लूट कर साथ लेते गए. इस प्रकार सोने एवं चांदी के लूटे गए कुल जेवरों की कीमत 39 लाख रुपये है.

स्थानीय भाषा में बात कर रहे थे लुटेरे

दुकानदार ने बताया कि अपराधी उजले रंग का दो प्लास्टिक का झोला लेकर पहुचे थे, जिसमें जेवर भरकर साथ लेते गए. जाते समय अपराधियों ने हल्ला करने पर गोली मार देने की धमकी दी थी. सभी अपराधी स्थानीय भाषा में बातचीत कर रहे थे और गमछा से मुंह बांधे थे . इनमें से एक अपराधी हेलमेट लगाए हुए था और उजला एवं काला रंग का पायजामा , टीशर्ट एवं उजला लाल रंग का टोपी भी पहन रखा था. पुलिस प्राथमिकी कर आगे के अनुसंधान में जुट गई है.

अपराधियों की पहचान और गिरफ्तारी नहीं होने पर व्यवसायी आक्रोशित

डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है

संबंधित खबर
संबंधित खबर और खबरें

यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .

होम E-Paper News Snaps News reels
Exit mobile version