hajipur news. लड़कियों से छेड़खानी का विरोध करने पर मनचलों ने की फायरिंग, एक को ग्रामीणों ने दबाेचा
बेलसर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में आयोजित यज्ञ के दौरान हुई घटना, घटनास्थल से मनचलों का 11 बाइक भी जब्त
By Shashi Kant Kumar | June 4, 2025 11:16 PM
पटेढ़ी बेलसर. बेलसर थाना क्षेत्र के मिश्रौलिया गांव में आयोजित यज्ञ में मंगलवार की रात मनचलों ने मेला घूमने आई लड़कियों से छेड़खानी की. विरोध करने पर मेला कमेटी के सदस्य के घर पर चढ़ हमला बोल दिया. करीब तीन दर्जन से अधिक बाइक पर सवार मनचलों ने फायरिंग भी की. गृहस्वामी द्वारा भी जवाबी फायरिंग करने पर पहुंचे ग्रामीणों को देखकर सभी फरार हो गया. भागने के दौरान एक आरोपित को ग्रामीणों ने धर दबोचा. 60 से 70 की संख्या में पहुंचे मनचलों ने अपने आप को ग्रामीणों से घिरा देख एक दर्जन बाइक को घटनास्थल पर ही छोड़ फरार हो गया. गुस्साए ग्रामीणों ने मौके पर सभी बाइक को क्षतिग्रस्त कर चकनाचूर का दिया. सूचना पर पहुंची बेलसर पुलिस ने घटनास्थल से दो खोखा तथा आरोपितों की ग्यारह बाइक को जब्त किया.
कमेटी के सदस्य के घर पर चढकर फायरिंग की
घटना पर प्रशासन की कड़ी नजर
घटना के बाद जहां एसडीपीओ ने घटना स्थल पर पहुंचकर जानकारी ली. वहीं बुधवार को एसडीएम रामबाबू बैठा, सीओ निलेश वर्मा घटनास्थल पर पहुंच मामले की जानकारी ली. एसडीएम ने गृहस्वामी द्वारा आत्मरक्षार्थ अपने लाइसेंसी बंदूक से हवाई फायरिंग करने की सराहना की. एसडीएम ने बताया कि पुलिस ने इस मामले एक आरोपित को गिरफ्तार किया है. असामाजिक तत्व के लोगो का 11 बाइक घटनास्थल से जब्त की गयी है. साथ ही घटनास्थल पर दो खोखा भी बरामद किया गया है. इस मामले में गृह स्वामी विजय कुमार मिश्रा के बयान पर 13 लोगो नामजद तथा 50 से 60 अज्ञात उपद्रवियों के विरुद्ध एफआईआर दर्ज की गयी है.
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .