hajipur news. बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के अंतर्गत प्रथम स्तरीय इवीएम एवं वीवीपैट जांच शुरू
सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम व वीवीपैट की तकनीकी जांच की गयी तथा जांच की पूरी प्रक्रिया की निगरानी की गयी, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके
By Abhishek shaswat | May 31, 2025 7:24 PM
हाजीपुर. बिहार विधानसभा आम निर्वाचन 2025 की तैयारियों के क्रम में शनिवार को हाजीपुर के हरिवंशपुर स्थित वेयरहाउस में इलेक्ट्रानिक वोटिंग मशीन (इवीएम) एवं वीवीपैट की प्रथम स्तरीय जांच (एफएलसी) का कार्य प्रारंभ किया गया. इस प्रक्रिया में सभी मान्यता प्राप्त राजनीतिक दलों के प्रतिनिधियों की उपस्थिति में इवीएम व वीवीपैट की तकनीकी जांच की गई तथा जांच की पूरी प्रक्रिया की निगरानी की गई, जिससे पारदर्शिता और निष्पक्षता सुनिश्चित की जा सके.
स्थल पर लगाये गये सीसीटीवी कैमरे
इस कार्य हेतु वरीय पदाधिकारी और एफएलसी पर्यवेक्षक पदाधिकारी एडीएम (विभागीय जांच) को नोडल पदाधिकारी, ईवीएम कोषांग एवं अन्य सभी सहायक पदाधिकारियों एवं कर्मियों को निर्देशित करते हुए डीएम ने निर्वाचन आयोग के निर्देशों का अक्षरशरूपालन करने का निदेश दिया. इसके साथ ही उक्त स्थल पर सीसीटीवी कैमरा एवं अग्निशमन यंत्र इत्यादि के लगाए गए हैं. हाल के अंदर किसी भी तरह के इलेक्ट्रानिक उपकरण वर्जित है. साथ ही बिना पहचान पत्र के अंदर प्रवेश वर्जित है. गेट पर ही पुलिस कर्मियों के द्वारा सघन जांच की जा रही है. प्राधिकृत व्यक्ति के अलावा वहां किसी अन्य का प्रवेश वर्जित है. साथ ही प्रतिदिन के कार्यों का शाम में रिपोर्ट से अवगत कराने का निर्देश दिया गया.
2592 मतदान केंद्र पर 26 लाख 69 हजार 313 मतदाता हैं
डिस्क्लेमर: यह प्रभात खबर समाचार पत्र की ऑटोमेटेड न्यूज फीड है. इसे प्रभात खबर डॉट कॉम की टीम ने संपादित नहीं किया है
यहां हाजीपुर न्यूज़ (Hajipur News) , हाजीपुर हिंदी समाचार (Hajipur News in Hindi), ताज़ा हाजीपुर समाचार (Latest Hajipur Samachar), हाजीपुर पॉलिटिक्स न्यूज़ (Hajipur Politics News), हाजीपुर एजुकेशन न्यूज़ (Hajipur Education News), हाजीपुर मौसम न्यूज़ (Hajipur Weather News) और हाजीपुर क्षेत्र की हर छोटी और बड़ी खबर पढ़े सिर्फ प्रभात खबर पर .